Green Flags In A Partner । अगर आपके साथी में नहीं हैं ये गुण तो जल्द से जल्द उन्हें छोड़ दें

By एकता | Feb 26, 2024

रिश्ते के गहरे समुंद्र में डुबकी लगाने से पहले जरुरी है कि हम अपने लिए सही पार्टनर का चुनाव करें। सही पार्टनर रिश्ते के साथ-साथ हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इसलिए एक्सपर्ट्स जोर देकर लोगों को ग्रीन फ्लैग पार्टनर की तलाश करने को कहते हैं। अपने लिए सही पार्टनर को ढूंढ़ना रिश्ते की एक छोटी सी शुरुआत है, इसलिए इसमें जल्दबाजी करने की गलती बड़ी भूल साबित हो सकती है।


आज के समय में ग्रीन फ्लैग से भरा हुआ पार्टनर मिलना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आपको एक ग्रीन फ्लैग पार्टनर मिल जाता है तो ये आपके भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश साबित हो सकता है। ग्रीन फ्लैग वाले लोग खुलकर संवाद करते हैं, रिश्ते और पार्टनर को महत्व देते हैं, सीमाओं का सम्मान करते हैं और एक संतुलित रिश्ते की नींव रखते हैं। ऐसे में आप खुद ही देखिए ऐसे लोग के साथ रिश्ते में निवेश करना आपके भविष्य के लिए कितना अच्छा है। चलिए आपको कुछ अच्छे व्यवहारों बताते हैं, जो एक व्यक्ति को ग्रीन फ्लैग बनाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । जरुरत पड़ने पर पार्टनर से करें Personal Space की मांग, झगड़े सुलझाने में मिलेगी मदद


खुला संचार- एक अच्छा पार्टनर खुले और स्वस्थ संचार को बढ़ावा देता है। स्वस्थ संचार में सक्रिय रूप से सुनना, विचारों और भावनाओं को खुले तौर पर व्यक्त करना और समझना शामिल है। इसके अलावा रिश्ते के झगड़ों को रचनात्मक रूप से हल करने वाले लड़के भी ग्रीन फ्लैग में आते हैं।


सम्मान और समर्थन- स्वस्थ रिश्ते के लिए आपसी सम्मान महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपकी राय, भावनाओं और सीमाओं को महत्व दे रहा है, तो ख़ुशी मनाये वो एक बड़ा ग्रीन फ्लैग है। एक-दूसरे के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और व्यक्तिगत विकास का समर्थन कर लोग अपने रिश्ते की नींव मजबूत करते हैं। ऐसे रिश्ते लंबे टिकते हैं।


विश्वास और ईमानदारी- किसी भी स्वस्थ रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। अगर आपका पार्टनर आपके प्रति ईमानदार नहीं है और आप उसपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं तो ये अच्छा नहीं है। ऐसे रिश्ते ज्यादा लंबे नहीं चलते हैं। अगर आपका पार्टनर ग्रीन फ्लैग है तो वो आपके प्रति हमेशा ईमानदार रहेगा और आप भी उनके साथ हमेशा सुरक्षित महसूस करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Misunderstanding In Relationship । रिश्ते में दरार आने से पहले दूर कर लें गलतफहमियां, इन टिप्स से मिलेगी मदद


समानता और संतुलन- स्वस्थ रिश्ते आपसी सम्मान और समानता पर आधारित होते हैं। ग्रीन फ्लैग पार्टनर कभी भी आप पर हावी होने की कोशिश नहीं करेगा और न ही वह कभी आपको नियंत्रित करने की कोशिश करेगा। ग्रीन फ्लैग पार्टनर रिश्ते के लिए जो भी फैसले लेगा वो दोनों व्यक्तियों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए लेगा। इस बात पर जरूर गौर फरमाएं।

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?