Christmas Special । क्रिसमस को बनाना चाहते हैं खास? पार्टनर को गिफ्ट की बजाय देकर देखें ये सरप्राइज

By एकता | Dec 20, 2022

दुनियाभर में क्रिसमस बड़े शानदार तरीके से मनाया जाता है। इस दौरान लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं, दोस्तों के साथ पार्टी और परिवार के साथ डिनर करते हैं। इसके अलावा क्रिसमस पर लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर खुशियां बांटते हैं। किसी को स्पेशल महसूस कराने के लिए गिफ्ट देने का आईडिया काफी अच्छा है। लेकिन हर स्पेशल दिन पर आप पार्टनर को गिफ्ट देकर खुश नहीं कर सकते हैं। इसलिए इस क्रिसमस पार्टनर को गिफ्ट देने की बजाय कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप बिना गिफ्ट के क्रिसमस कैसे स्पेशल बना सकते हैं।


होम पार्टी- काम करने वाले लोगों को हर दिन अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है। इसलिए क्रिसमस की छुट्टियां पार्टनर के साथ समय बिताने का सबसे बेहतरीन वक्त है। क्रिसमस पर आप खुद खाना बनाकर पार्टनर के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं। इससे आपका पार्टनर स्पेशल महसूस करेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Signs He's Husband Material । जीवनसाथी में ये क्वालिटी ढूंढ़ती हैं लड़कियां, देखते ही शादी के लिए कर देती हैं हाँ


मूवी देखने जाएं- क्रिसमस के दौरान बहुत सी फिल्में रिलीज होती हैं, ऐसे में आप अपने पार्टनर को सिनेमा लेकर जा सकते हैं। आप पार्टनर को बिना बताए किसी भी फिल्म की टिकट बुक कराएं। फिर किसी बहाने से पार्टनर को सिनेमा में मिलने बुला सकते हैं। मूवी का सरप्राइज यकीनन आपके पार्टनर को पसंद आएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Morning Intimacy । रिश्ते में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है दूरियां? मॉर्निंग इंटिमेसी से बढ़ेगा प्यार


पार्टनर को उनके घर लेकर जाएं- पार्टनर का क्रिसमस स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें बिना बताएं घूमने के बहाने से घर लेकर जा सकते हैं। क्रिसमस को परिवारवालों के साथ मनाने से ज्यादा अच्छा क्या ही होगा। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को उनके किसी करीबी दोस्त से मिलवाने भी लेकर जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

मुंबई में आवासीय इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

असम में कोयला खदान में फंसे नौ खनिकों में से एक का शव बरामद

तिब्बत में भूकंप से जनहानि पर भारत ने शोक व्यक्त किया

Nitin Gadkari ने सड़क दुर्घटना में जीवित बचे लोगों के लिए Cashless treatment scheme की घोषणा की