मुंबई में सायन अस्पताल के निकट तीन मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे सायन अस्पताल के पास सुलोचना शेट्टी मार्ग पर पंचशील इमारत की पहली मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस, नगर निगम के अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचे।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’ आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।