Summer Fashion Tips: गर्मियों में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और फैशनेबल तो इन टिप्स की लें मदद

By एकता | May 08, 2022

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और बढ़ते पारे की वजह से लोगों का हाल बुरा हो गया है। बाकि मौसम की तुलना में इस सीजन में आपको अपने कपड़ों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है क्योंकि गर्मी का सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है। इस मौसम में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए ज्यादातर लोग ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं जो हल्के और आरामदायक होने के साथ-साथ सुंदर और आकर्षित लगें। अगर आप भी इस सीजन में खुद को स्टाइल करने के लिए समर ऑउटफिट ढूंढ रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताएँगे जिनकी मदद से इस समर सीजन में आप अपने लिए स्टाइलिश और फैशनेबल ऑउटफिट ढूंढ पाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में हो सकती है आँखों से जुड़ी कई समस्याएं, बचने के लिए आजमाएं यह टिप्स


हल्के रंग के कपड़े पहनें- गर्मियों के मौसम में हल्के रंग के लिनन, कॉटन और सिल्क के कपड़े पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। हल्के रंग के कपड़े कम गर्मी अब्सॉर्ब करते हैं इसलिए इन्हें इस सीजन में पहनने की सलाह दी जाती है। अगर आप गहरे रंग के कपड़े चुन रहे हैं तो ध्यान रहें कि उसे किसी हल्के रंग के कपड़े के साथ ही पहनें।

 

इसे भी पढ़ें: अगर रोज सुबह उठते ही हो रहा है सिर में दर्द, तो हो सकती है यह गंभीर बीमारी


स्लीवलेस या फिर ढीली स्लीव्स के कपड़े पहनें- जब भी गर्मियों के मौसम में कपड़े चुनने के बात आती हैं तो हमेशा ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिन्हें पहनने के बाद आपके शरीर को हवा लगती रहें। आप स्लीवलेस, शॉर्ट-स्लीव, ऑफ-शोल्डर या पफ-स्लीव टॉप्स पहनने पर विचार कर सकती हैं। इसके अलावा आप मिनीड्रेस, स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी की वजह से आपको भी हो रही हैं बेचैनी जैसी समस्याएं, तो आज ही ट्राई करें यह 'Miracle Tea'


टाइट कपड़ों से दूर रहें- गर्मियों में टाइट कपड़े पहनने से आपके शरीर पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इस मौसम में लूज-फिटिंग के कपड़े पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप ढीली शर्ट, टीशर्ट या टॉप्स पहन सकते हैं। इसके अलावा आप शॉर्ट्स, प्लाज़ो पैंट्स, लॉन्ग स्कर्ट और स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। डेनिम भारी फैब्रिक है इसलिए डेनिम की स्ट्रेच या स्किनी जींस पहनने पर आपको गर्मी लग सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: First Anniversary: इन रोमांटिक तरीकों से मनाएं शादी की पहली सालगिराह का जश्न, सालों तक यादें रहेंगी ताजा


लेदर की सैंडल पहनें- गर्मी में अपने ऑउटफिट के साथ मैच करने के लिए आप स्ट्रैपी सैंडल या लेदर के सैंडल पहन सकती हैं। स्ट्रैपी सैंडल में पैरों को साँस लेने की जगह मिलेगी और लेदर के सैंडल आपके पैरों के लिए एक आरामदायक ऑप्शन है। फ्लिप फ्लॉप भी एक अच्छा ऑप्शन है और इसे आप कैजुअल और बीच लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?