यदि आप इंस्टेंट लोन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सजग हो जाइए और अपेक्षित सावधानी बरतिए

FacebookTwitterWhatsapp

By कमलेश पांडे | Apr 28, 2025

यदि आप इंस्टेंट लोन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सजग हो जाइए और अपेक्षित सावधानी बरतिए

यदि आप भी रूपये-पैसे लेने के लिए किसी इंटेस्ट लोन ऐप का इस्तेमाल करते/करती हैं, तो यह आपकी समस्या को खत्म नहीं बल्कि और आगे बढ़ाने का काम करता है, बशर्ते कि आपसे थोड़ी सी भी रणनीतिक चूक हो जाए। इस बात में कोई दो राय नहीं कि आजकल के खर्चीले दौर में जब भी किसी को रूपये-पैसों की तत्काल जरूरत होती है तो इंस्टेंट लोन ऐप की याद भी पहले आती है, क्योंकि यहाँ पर तो सबकुछ फटाफट हो जाता है। जबकि किसी बैंक में बहुत सारी औपचरिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं।


ऐसे में जब किसी आवश्यक काम के लिए किसी व्यक्ति को रूपये-पैसे की जरूरत पड़ती है, तो वह पहले अपना बैंक अकाउंट चेक करता है और यदि बैंक में भी रूपये-पैसे कम होते हैं, तो फिर वह अपने परिवार व दोस्तों से रूपये-पैसे उधार लेता है, क्योंकि वे लोग तो एक दूसरे से रुपये-पैसे उधार लेते-देते रहते हैं। लेकिन कई बार हमें उस उम्मीद से भी अधिक रूपये-पैसे की जरूरत पड़ती है, तो लोग बैंक से पर्सनल लोन ले लेते हैं। लेकिन मौजूदा डिजिटलकरण और टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में अब कई ऐसे इंस्टेंट लोन ऐप भी बाजार/मार्केट में आ चुके हैं, जिसकी मदद से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते/सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: CTC में ग्रेच्युटी को कैसे किया जाता है कैलकुलेट? जानिए आसान फॉर्मूला और इसके फायदे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ऐप्स पैसे देने के साथ ही आपके पूरे फोन का एक्सेस ले लेते हैं, जिससे बचकर रहना जरुरी है, अन्यथा आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।


यही वजह है कि आज हम आपको इन ऐप्स से होने वाले सम्भावित प्रचलित नुकसान के बारे में बताते हुए सजग करने जा रहे हैं, ताकि यदि आप भी इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्प्स (Instant Personal Loan Apps) का इस्लेमाल करते हैं तो और भी सावधान हो जाएं, क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत से तो आप अवगत ही होंगे।


ऐसे में यदि आप भी ऐसे किसी इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए किसी उपलब्ध लोन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ खास सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि थोड़ी भी असावधानी आपको बड़ा नुकसान करा सकती है। आपका बैंक अकाउंट भी पूरा खाली हो सकता है, जो कि आपकी गाढ़ी कमाई होती है। आम तौर पर देखा जा रहा है कि जब भी आपको पैसे की अचानक जरूरत होती है तब पर्सनल लोन ही काम आता है। आजकल डिजिटल दुनिया में ऐसे कई लोन ऐप हैं जो तत्काल पर्सनल लोन दे देते हैं, जिसमें बहुत जल्दी लोन अप्रूव हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी ऐसे-ऐसे लोन ऐप से लोन लेते हैं तो थोड़ा संभल जाइए, अन्यथा हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो जाए।


कहना न होगा कि आजकल धोखाधड़ी के मामले में बाढ़ आई हुई है, क्योंकि हमारा प्रशासन लचर है। बैंकिंग फ्रॉड के कई मामलों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। वहीं आजकल डिजिटल फ्रॉड के मामलों की भी बाढ़ सी आ गई है, क्योंकि ट्रेंड जालसाज कई प्रकार से फ्रॉड करते हैं। ऐसे ही पर्सनल लोन के नाम पर ऐप के माध्यम से हो रहे फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं। यहाँ पर इंस्टेंट लोन ऐप की सहायता से भले ही तुरंत लोन मिल जाता है, जिससे क्विक फाइनांसिंग का इकोसिस्टम ही पूरा बदल चुका है। अब इसके जरिये आसानी से लोन तो मिल जाता है, लेकिन यदि आप अपना लोन सही प्लेटफार्म से लेंगे तो आगे आप सेफ रहेंगे|


इसलिए यहाँ पर हम आपको बता रहे हैं कि आखिर आप पर्सनल इंस्टेंट लोन में होने वाले फ्रॉड से कैसे सजग हों और बच जाएं। क्योंकि कुछ सामान्य जानकारियों और विभिन्न दस्तावेजों के माध्यम से भले ही आपको कुछ ही मिनटों या चंद घंटों में इंस्टेंट लोन मिल जाता है। लेकिन जब भी आप किसी भी इंस्टेंट लोन ऐप का चुनाव कर रहे हैं, तो उसके तमाम जोखिमों के बारे में पहले ही जान लें| यह आपके लिए हरेक दृष्टि से अच्छा रहेगा।


ऐसे में यदि आपको त्वरित लोन देने से पहले कोई लोन ऐप द्वारा रूपये-पैसे मांगे जाते हैं तो उससे भी लोन लेने से बचें| वहीं ऐसे लोन ऐप जो आपसे आपका पर्सनल डाटा की मांग कर रहे हैं, उनसे तो और भी बचकर रहें। इसके अलावा जब भी आप किसी लोन ऐप से लोन ले रहे हैं तो यह अवश्य चेक कर लें कि आप किसी भी प्रकार का ओटीपी दर्ज नहीं कर रहे हैं| वहीं किसी भी ऐसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जो आधिकारिक नहीं हो। वहीं, लोन ऐप के भुगतान से जुड़ी शर्तों को भी भलीभांति पूर्वक पहले ही अच्छे से पढ़ लें, तब उसे अंतिम स्वीकृति दें, अन्यथा आपको लेने के देने भी पद सकते हैं।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

Trump’s First 100 Days: 52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता

जातीय गणना पर बोले Amit Shah, सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित मोदी सरकार, नीतीश ने भी किया PM का धन्यवाद

Beauty Tips: सफर में हों या ऑफिस हर महिला के बैग में होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, दिनभर बना रहेगा ग्लो

पहलगाम हमले के बाद सैन्य कमांडर को ‘हटाने’ की खबर फर्जी, सरकार ने सभी रिपोर्ट का किया खंडन