यह सब करेंगी तो आपके चेहरे पर कभी नहीं आएंगी झुर्रियां

By मिताली जैन | Nov 29, 2018

कहते हैं कि समय का पहिया किसी के लिए नहीं रूकता। जैसे−जैसे समय बीतता है, उम्र बढ़ने लगती है और उस बढ़ती उम्र का असर स्किन पर भी साफतौर पर नजर आता है। लेकिन दुनिया में शायद ही कोई महिला ऐसी हो, जो वास्तव में बूढ़ा दिखना चाहती हो। अगर आप भी बढ़ती उम्र में अपने स्किन की कसावट और यूथफुलनेस को बरकरार रखना चाहती हैं तो इन पैक्स को अपनी ब्यूटी केयर रूटीन में अवश्य शामिल करें। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

 

इसे भी पढ़ेंः घर पर ही इन आसान तरीकों से आप भी बना सकते हैं बॉडी वॉश

 

शहद व एग यॉक

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो टेबलस्पून शहद में थोड़ा पानी मिला दें। अब एक दूसरे बाउल में एक एग यॉक डालकर उसे अच्छी तरह फेंटें। अब इस फेंटे हुए अंडे को शहद में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे व त्वचा के अन्य हिस्सों पर लगाकर स्वतः सूखने दें। अब ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें।


दाल व बेसन

यह पैक चेहरे पर मौजूद झुर्रियों व डार्क स्पॉटस को दूर करने में काफी प्रभावी तरीके से काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए आधा कप लाल मसूर की दाल को ग्राइंडर की मदद से पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद बाउल में दाल का पाउडर और आधा कप बेसन डालकर मिक्स करें और अब पानी या गुलाब जल की सहायता से एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर सूखने दें। अंत में चेहरा वॉश कर लें।

 

इसे भी पढ़ेंः स्क्रबिंग से स्किन को मिलते हैं गजब के फायदे, निखरता है रंग-रूप


एलोवेरा व खीरा

यह पैक स्किन को एकदम रिफ्रेशिंग बनाता है, जिससे आप देखने में काफी यंग नजर आती हैं। इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा के पत्तों का जेल, दो टेबलस्पून दही व कुछ बूंदें नींबू की डालकर मिक्स करें। अब खीरे को स्लाइस करके उसे इस मिश्रण में डिप करें। इसके पश्चात खीरे की डिप की हुई स्लाइस को चेहरे पर लगाकर रब करें और फिर उसे सूखने दें। अंत में ठंडे पानी की मदद से चेहरा वॉश करें।

 

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की इस तरह करें देखभाल

 

दही व हल्दी

उम्र बढ़ने के साथ−साथ स्किन का ग्लो कहीं खोने लगता है। उस ग्लो को वापिस लाने के लिए दही व हल्दी का प्रयोग करना एक अच्छा विचार है। इस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में दो टेबलस्पून हल्दी व आधा कप दही डालकर मिक्स करें। अब इसे स्किन पर अप्लाई करें और सूखने दें। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी की मदद से इसे साफ करें। 

 

ऑरेंज जूस और शहद

अगर आप अपनी स्किन की सैगिंग व टैन को हटाना चाहती हैं तो एक बाउल में आधा कप ऑरेंज जूस लेकर उसमें दो से तीन टेबलस्पून शहद मिलाएं। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें। 

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

महाकुंभ में Adani Group बांटेगा 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका, गीता प्रेस के प्रतिनिधियों से मिले गौतम अडानी

ये ग्रेटर इजरायल क्या है? नए मैप पर बवाल! भड़के मुस्लिम देश

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड