हार गये तो क्या एमसीडी चुनाव हम जीतेंगेः सिसोदिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2017

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष अपनी बात सही तरह से नहीं रख पाई और कुछ लोगों की नाराजगी नहीं दूर कर पायी। सिसोदिया ने कहा कि लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कोई सत्तारुढ़ पार्टी उपचुनाव में हारी हो। भाजपा को भी लोकसभा चुनावों में जीत के तुरंत बाद कुछ उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।

 

उन्होंने कहा कि इस हार का असर राजौरी गार्डन क्षेत्र के विकास कार्यों पर नहीं पड़ेगा और हम पूरी लगन से क्षेत्र में काम करते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतेगी और दिल्ली को स्वच्छ बनाएगी।

 

गौरतलब है कि राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव कराने की नौबत इसलिए आई क्योंकि यहां से पार्टी ने अपने विधायक जरनैल सिंह का इस्तीफा दिलवा कर उन्हें पंजाब विधानसभा चुनावों के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी से चुनाव मैदान में उतारा था।

 

प्रमुख खबरें

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील

Redmi A4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत

गोवा में कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में पलटी नाव, 1 की मौत और 20 घायल

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,