G20 summit | पीएम मोदी बोले- अगर हम कोविड को हरा सकते हैं, यूक्रेन युद्ध के कारण आयी विश्वास की कमी पर भी जीत हासिल कर सकते हैं

By रेनू तिवारी | Sep 09, 2023

जी20 की बैठक नयी दिल्ली के प्रगती मैदान में चल रही हैं। इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन नें कई बड़े वैश्विक मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफ्रीकी संघ (एयू) को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उनके प्रस्ताव को सभी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया। जयकारों और तालियों के बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी को जी20 उच्च मेज पर अपनी सीट लेने के लिए ले गए। 

इसे भी पढ़ें: G20 सम्मेलन के बीच मोरक्को में भीषण भूकंप से कम से कम 296 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने कहा, 'भारत मदद के लिए तैयार'

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध ने दुनिया में विश्वास की कमी को गहरा कर दिया है और भारत पूरी दुनिया से इसे एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। मोदी ने यहां ‘भारत मंडपम’ में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नयी दिशा देने का समय है। उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है, जब पुरानी चुनौतियां हमसे नये समाधान चाहती हैं और इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी करने के वास्ते मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: Chandrababu Naidu Arrested | भ्रष्टाचार मामले में चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, बेटे लोकेश सहित पार्टी नेताओं ने जताया विरोध

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद दुनिया में विश्वास की कमी का बड़ा संकट पैदा हो गया है। युद्ध ने भरोसे की इस कमी को और गहरा कर दिया है। यदि हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम विश्वास में कमी के इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। यह साथ मिलकर चलने का समय है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है और 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार