By अनुराग गुप्ता | Jun 09, 2022
नयी दिल्ली। भाजपा से सस्पेंड हो चुकीं नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में आतंकी संगठन अलकायदा ने भी नुपुर शर्मा को लेकर भारत को धमकी दी है। जिसमें अलकायदा ने कहा कि वह गुजरात, उत्तर प्रदेश, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले के लिए तैयार है। इसी बीच अलकायदा की धमकी को लेकर शिवसेना ने भाजपा की आलोचना की है।
भाजपा होगी जिम्मेदार
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर देश में कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है। अगर इस देश में कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार भाजपा है... हम लोग अपना काम करेंगे लेकिन जिनकी वजह से यह सब हो रहा है वह कब संज्ञान लेंगें ?
अलकायदा की चेतावनी
अलकायदा ने धमकी दी कि हम पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेंगे। हम दूसरों को इस लड़ाई में शामिल होने के लिए भी कहेंगे। हम उन लोगों की खत्म कर देंगे जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया। हम आत्मघाती हमला करेंगे। दरअसल, अलकायदा ने नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमला करने के धमकी दी है। आतंकी संगठन ने कहा कि वह इसके लिए तैयार है।
महबूबा ने की धमकी की निंदा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अलकायदा की धमकी की निंदा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे अलकायदा की धमकी हो या किसी अन्य संगठन की, मैं हर तरह की धमकी की निंदा करती हूं। लेकिन यह सच है कि भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के कारण पूरे मुसलमान समुदाय में नाराजगी है। वे (मुसलमान) आहत हैं, हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन पैगंबर मोहम्मद के बारे में कोई अनुपयुक्त टिप्पणी नहीं बर्दाश्त कर सकते हैं।