Rohit-Rahul बाहर तो श्रीलंका के खिलाफ कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान? 2022 में 5 खिलाड़ी कर चुके हैं कप्तानी

By अंकित सिंह | Dec 27, 2022

भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से घरेलू श्रृंखला की शुरुआत हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस श्रृंखला केएल राहुल बाहर रह सकते हैं क्योंकि उन्होंने शादी के लिए पहले ही छुट्टी ले रखी है। इसके अलावा रोहित शर्मा उंगली में चोट की वजह से बाहर हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीन टी-20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। हालांकि, देखा जाए तो रोहित शर्मा और केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर सवाल भी उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट में तो इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि हार्दिक को जल्द ही टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Team India में होगा बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी


हालांकि, एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। एकदिवसीय में फिलहाल रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन क्रिकेट के लिहाज से देखें तो 2022 का साल भारत के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और चोट में भी टीम इंडिया की समस्याएं बढ़ाई। इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी 5 खिलाड़ियों ने संभाली है। रोहित शर्मा के फिटनेस पर इस साल पूरी तरीके से सवाल बना रहा। इस साल रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भी टीम इंडिया को अलग-अलग मौकों पर लीड किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर आज होगा फैसला, BCCI की बैठक में टीम को मिल सकता है नया कप्तान


केएल राहुल ने सात एकदिवसीय मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की। इसमें 4 में उन्हें जीत मिली जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा ने 8 मुकाबलों में कप्तानी की जिसमें से 5 सीटें और 3 में हारे हैं। शिखर धवन ने 9 वनडे में कप्तानी की, पांच में जीत मिली, दो में हार का सामना करना पड़ा। दो बेनतीजा रहा। केएल राहुल ने हाल में ही संपन्न बांग्लादेश में टेस्ट श्रृंखला में भी टीम इंडिया की कप्तानी की है। T20 की बात करें तो रोहित शर्मा ने 29 मैचों में 21 में जीत हासिल की। 8 में हार मिला। ऋषभ पंत को भी पांच टी20 मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला। दो में जीते, दो में हारे। एक बेनतीजा रहा। हार्दिक पांड्या ने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की जबकि एक टाई रहा। केएल राहुल ने एक टी-20 मुकाबले में कप्तानी की जिसमें उन्हें जीत मिली।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स