ट्विटर पर नहीं होता, तो मैं आज यहां नहीं होता: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर एवं सोशल मीडिया मंच ने उन्हें मीडिया से मुकाबला करने में मदद की जिसकी वजह से वह इस पद पर पहुंच पाए। ट्रंप से पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कभी कोई खेद हुआ है। जर्मनी के एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा, ‘‘मेरा प्रश्न है कि आप समय-समय पर जो ट्वीट करते हैं, क्या आपको कभी उन्हें लेकर खेद हुआ है।’’

 

ट्रंप ने यहां दौरे पर आई जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं संभवत: आज यहां नहीं होता। हमारे पास लोगों का एक शानदार समूह है जो बात सुनता है और जब मीडिया सच नहीं बताता तो मैं उससे मुकाबला कर सकता हूं, इसलिए मुझे यह पसंद है।’’ एजेंला के साथ मंच पर मौजूद ट्रंप ने फोन टैपिंग से जुड़े मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके और जर्मनी की नेता के बीच ओबामा प्रशासन के संबंध में कुछ बातें संभवत: साझी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक पूर्ववर्ती प्रशासन द्वारा फोन टैप किए जाने की बात है, तो मुझे लगता है कि हमारे बीच संभवत: कुछ बात साझी है।’’

 

प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका