Prabhasakshi NewsRoom: Haryana में अगर BJP सत्ता में लौटी तो टूट सकते हैं दो पुराने रिकॉर्ड

By नीरज कुमार दुबे | Oct 05, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और जिस तरह की रिपोर्टें मिल रही हैं वह दर्शा रही हैं कि सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है। हम आपको बता दें कि हरियाणा का आज तक यह रिकॉर्ड रहा है कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार होती है राज्य की जनता उसी पार्टी को यहां पर शासन करने का अवसर देती है। हरियाणा का एक रिकॉर्ड यह भी है कि जनता दस साल लगातार शासन करने वाली पार्टी को अगले चुनावों में सत्ता से बाहर कर देती है। हरियाणा में दस सालों से भाजपा का शासन है। पार्टी जहां तीसरी बार अपनी सरकार लाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं कांग्रेस का प्रयास भाजपा को सत्ता से बाहर कर राज्य में अपनी सरकार बनाने का है।

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: MP नवीन जिंदल का अनोखा अंदाज, घोड़े पर सवार होकर पहुंचे मतदान केंद्र

हम आपको बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला जनता कर रही है। चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन शामिल हैं। मतदान करने के बाद विभिन्न नेताओं ने अपनी अपनी जीत के दावे तो किये ही हैं साथ ही मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर भी घमासान तेज होता नजर आ रहा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स