बंगाल में बनी भाजपा सरकार तो यहां भी आएगा लव जिहाद के खिलाफ कानून: नरोत्तम मिश्रा

By अंकित सिंह | Jan 09, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की राजनीति गर्म है। भाजपा तृणमूल कांग्रेस को इस बार पटखनी देने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर हैं। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा की कोर टीम के सदस्य और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि भाजपा बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से हम धर्म स्वतंत्र विधेयक मध्यप्रदेश में लाए हैं वैसे ही बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मैं आग्रह करूंगा कि यहां भी धर्म स्वतंत्र विधेयक समेत गाय का कानून भी आए। धर्म स्वतंत्र विधेयक को एक तरीके से लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए लाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ा रही है। भाजपा हर हाल में पश्चिम बंगाल चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा का लगातार यह भी आरोप लगता है कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा