Ank Jyotish 2025: नए साल में मूलांक 2, 6, 7 और 9 वालों के लिए क्या है खास, जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष

By अनन्या मिश्रा | Jan 08, 2025

नए साल 2025 का आगाज हो चुका है और यह साल मूलांक 9 का साल है। ऐसे में इस साल पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। सभी लोगों में यह जिज्ञासा है कि मंगल शासित यह साल कैसा रहने वाला है। बता दें कि मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, नेतृत्व और पराक्रम का कारक माना जाता है। इस साल कई राशियों की साढ़ेसाती शुरू होगी, तो वहीं कुछ राशियां साढ़ेसाती से मुक्त हो जाएगी। ज्योतिष के अलावा अंक ज्योतिष भी हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2025 मूलांक 2, 6, 7 और 9 वाले जातकों के लिए कैसा रहने वाला है। 


मूलांक 2

बता दें कि मूलांक 2 वाले जातकों के लिए नया साल मनोबल, धन, आय, स्वास्थ्य, पराक्रम, सुख, संतान, शिक्षा, अध्ययन, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध, नौकरी, व्यवसाय के लिए बहुत कुछ नया लेकर आने वाला है। साथ ही इस साल मूलांक 2 वाले जातकों को ध्यान रखना होगा कि भाई-बंधुओं के साथ आपके रिश्ते बिगड़ने न पाएं। पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और भवन, भूमि और वाहन से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होगी।


मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों को लिए नए साल में करियर बहुत शानदार रहेगा। फरवरी से अप्रैल के मध्य सफलता मिलेगी और सितम्बर से नवम्बर और मई से जुलाई के बीच इन जातकों के विदेश जाने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही जून से सितंबर के बीच पदोन्नती और जॉब में बदलाव के मौके मिलेंगे। इस साल मंगल के प्रभाव से मूलांक 6 वाले जातकों में मानसिक रूप से आत्मविश्वास में अस्थिरता और उलझन में वृद्धि भी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण फैसले लेने में दिक्कत होगी और स्वास्थ्य संबंधी जैसे नर्वस सिस्टम में कमजोरी, मूत्र रोग, फेफड़ों की समस्या, धातु क्षीणता, कफ जनित रोग, कब्ज, जुकाम, सर्दी, खांसी, और एलर्जी की समस्याएं बीच-बीच में आपको परेशान कर सकती हैं।


मूलांक 7

अंत 7 का स्वामी केतु ग्रह होता है। अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 को हुआ है। वह जातक अंक 7 के प्रभाव में आते हैं। शनि, शुक्र और बुध इसके परम मित्र हैं। वहीं 4, 6 और 8 इसके प्रिय मित्र अंक हैं। साल 2025 का अंक 9 है और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है। यह केतु, बुध, शनि और शुक्र का मित्र है और ऐसे जातों का शुभ रत्न गोमेद है। साल 2025 इन मूलांक वाले जातकों को बहुत कुछ सिखाने का काम कर सकता है। लेकिन कई बार सीख तब मिलती है, जब कुछ चीजें बिगड़ जाती हैं या कुछ बिछड़ जाता है। हालांकि इस साल कई चीजें बिगड़ते-बिगड़ते सुधर जाएंगी और बिछड़ते-बिछड़ते यह चीजें वापस मिल जाएंगी। इसलिए साल 2025 मूलांक 7 वालों के लिए उपलब्धिदायक किंतु सीख देने वाला है।


मूलांक 9

साल 2025 मूलांक 9 वाले जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस साल इन जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बनी रहेगी। जिसकी वजह से मूलांक 9 वाले जातकों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि हर साल का एक मूलांक होता है। जैसे साल 2024 को जोड़ने पर 8 अंक आता है। वैसे ही साल 2025 का जोड़ 9 अंक होता है। वहीं 9 मूलांक का स्वामी मंगल है और मंगल ग्रह को साहस, शक्ति और ऊर्जा का कारक माना जाता है। ऐसे में नए साल पर मूलांक 9 वाले जातकों पर मंगल ग्रह का विशेष प्रभाव पड़ता है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल