बंगाल की सियासत में मची खलबली, ममता 'दीदी' के नेता ने दिया '4-4 पाकिस्तान' वाला विवादित बयान

By अनुराग गुप्ता | Mar 26, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार प्रसार जोरो-शोरो से जारी है। इसी क्रम में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने से चूकते नहीं है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम के एक विवादित ने बंगाल की सियासत में खलबली मचा दी है। इतना ही नहीं शेख आलम के बयान ने भाजपा को एक मुद्दा भी दे दिया है, तृणमूल प्रमुख ममता 'दीदी' को घेरने का। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले वायरल हुआ बंगाली गीत, निर्माताओं ने कहा- विभाजनकारी राजनीति नहीं होने देंगे 

शेख आलम ने क्या कुछ कहा ?

तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम ने कहा कि हम 30 फीसदी अल्पसंख्यक अगर एकत्रित हो गए तो 4-4 पाकिस्तान बना देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख आलम ने कहा कि हम 30 फीसदी अल्पसंख्यक हैं और वो 70 फीसदी। अगर पूरे हिन्दुस्तान में हम 30 फीसदी एकत्रित हो गए तो हम चार-चार पाकिस्तान बना सकते हैं। ऐसे में 70 फीसदी कहां जाएंगे ? हालांकि मामला बढ़ता देख शेख आलम ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है।

अमित मालवीय ने घेरा

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शेख आलम का वीडियो ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा और उनके 4-4 पाकिस्तान बनाने वाले बयान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शेख आलम की निष्ठा ममता बनर्जी के प्रति है। क्या वह इसका समर्थन करती हैं ? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं ? प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा तृणमूल कांग्रेस नेता के विवादित बयान को चुनाव आयोग के संज्ञान में ला सकती है।

इसे भी पढ़ें: दस वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ, ममता बंगाल को 19वीं सदी में ले गईं: राजनाथ 

तृणमूल ने किनारा किया

शेख आलम के विवादित बयान पर तृणमूल कांग्रेस का भी बयान सामने आया। अंग्रेजी समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के बीरभूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बताया कि शेख आलम का सांप्रदायिक बयान पार्टी की विचारधारा को नहीं दर्शाता है। वह पार्टी में किसी भी पद पर नहीं है। मैंने कंटेंट को नहीं देखा है लेकिन मैं उनके भाषण को जरूर सुनूंगा।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ