लॉकडाउन के चलते चौपट हुआ आइसक्रीम का व्यापार, कम्पनियों ने शुरू की होम डिलीवरी

By अनुराग गुप्ता | May 29, 2020

नयी दिल्ली। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। लेकिन मामलों को बढ़ता देख लगातार लॉकडाउन को बढ़ाना पड़ा। जैसे-जैसे लॉकडाउन को बढ़ाया गया ठीक वैसे ही थोड़ी बहुत छूट भी दी गई। लेकिन लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई। कोरोना महामारी की वजह से करीब हर एक सेक्टर को काफी ज्यादा नुकसान सहना पड़ा। ठीक यही हाल आइसक्रीम निर्माता कम्पनियों का भी रहा। गर्मियों में जहां पेट को ठंडक देने का काम आइसक्रीम करती थी वो अभी तक नदारद थी।

इसके पीछे की वजह लॉकडाउन और प्रवासी कामगारों का अपने गृह राज्य वापस जाना बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी-बड़ी दुकानों से ज्यादा आइसक्रीम की विक्री का काम ठेलों के जरिए होता था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से भूख से बदहाल प्रवासियों ने शहरों से अपने गांवों की तरफ रुख का कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण सैलून और ब्यूटी पार्लर पर लगे ताले, उद्योग को भारी नुकसान 

एक अनुमान के मुताबिक लॉकडाउन या बंद के कारण आइसक्रीम उद्योग को करीब 60 फीसदी नुकसान पहले ही उठाना पड़ा चुका है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो इस साल का पूरा व्यापार चौपट हो जाएगा। बता दें कि हॉटस्पॉट इलाकों को छोड़ दिया जाए तो तकरीबन-तकरीबन बहुत सी आइसक्रीम की दुकानें खुल गई हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं।

भारतीय आइसक्रीम उद्योग को इतनी बड़ी चोट लगी है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर मदर डेरी जैसी मुख्य कम्पनियों ने सीधेतौर पर अब होम डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं कम्पनियां स्विगी, बिगबास्केट के जरिए आइसक्रीम की डिलीवरी कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट में कहा, शराब पीना मौलिक अधिकार नहीं 

बड़ी आइसक्रीम निर्माता कम्पनियों के साथ-साथ छोटे-छोटे निर्माताओं को भी लाखों का नुकसान हुआ है। गर्मी की शुरुआत से पहले निर्माता कम्पनियों ने स्टॉक बनाना शुरू कर दिया था लेकिन मार्च में अचानक से हुए लॉकडाउन की वजह से वह अपना स्टॉक निकाल नहीं पाए थे।

अब मदरडेरी ने डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि उपभोक्ताओं को सीधे ऑनलाइन बुकिंग करने की अनुमति मिल सके। देवयानी फूड इंडस्ट्रीज जो क्रीमबेल फ्रैंचाइज़ी के तहत आइसक्रीम बेचती है के रवि जयपुरिया ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थिति एक छोटे प्लांट को बंद कर दिया है।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है नेशनल एपिलेप्‍सी डे, जानिए इतिहास

चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

मणिपुर सरकार ने केंद्र से अफ्स्पा हटाने का आग्रह किया