ICC ODI Rankings: हरमनप्रीत की टॉप 10 में एंट्री, जानें स्मृति मंधाना किस नंबर पर है

By Kusum | Nov 05, 2024

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को महिला वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिर से टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। हरमनप्रीत दो स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से नौवे पर पहुंच गई हैं। उनके फिलहाल 654 रेटिंक अंक हैं। न्यूजीलैंड कैप्टन सोफी डिवाइन के भी इतने अंक हैं। हरमनप्रीत ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में फिफ्टी जड़ी थी। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौकों के जरिए नाबाद 59 रन की पारी खेली। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

 

वहीं भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक लगाया था। उन्होंने 122 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। मंधाना को सेंचुरी लगाने के बावजूद रैंकिंग में फायदा नहीं मिला। वह चौथे स्थान पर ही बरकरार हैं।

 

हालांकि, मंधाना के 25 रेटिंग अंक बढ़े हैं। उनके खाते में अब 728 अंक हो गए हैं। बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर इंग्लैंड की साइवर ब्रंट हैं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट दूसरे और श्रीलंका की कैप्टन चमारी अटापट्टू तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि, टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं।

 

न्यूजीलैंड की ब्रुक हैलीडे ने लंबी छलांग लगाई है। वह 12 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें पर पहुंच गई हैं। उनके 524 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 गेंदों में 86 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची की बता करें तो भारत की दीप्ति शर्मा दूसरे पायदान पर काबिज हैं। तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर है। इंग्लैंड की ही केट क्रॉस दूसरे नंबर पर हैं। 


प्रमुख खबरें

Maharashtra Assembly Elections : शिवाजीनगर सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक Siddharth Shirole को दिया टिकट, विपक्ष को भी जीत की तलाश

Bhosari विधानसभा सीट पर बीजेपी के Mahesh Landge के सामने होगी अपनी साख बचाने की चुनौती, एमवीए भी मजबूती से लड़ रही चुनाव

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को लेकर हुई बड़ी बैठक, कई योजनाओं पर लगी मुहर

Philips ने लॉन्च किए 4TWS ईयरबड्स, 55 घंटों की मिलेगी बैटरी लाइफ