सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कोविड-19 घटनाओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों से एहतियात बरतने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

नयी दिल्ली। मीडियाकर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मामलों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एक परामर्श जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी घटनाओं को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है। परामर्श में मीडिया घरानों के प्रबंधन से कहा गया है कि वे अपने कर्मियों का ध्यान रखें। इसमें कहा गया, ‘‘मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित 

एक दिन पहले उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की सरकारों ने मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 की जांच की व्यवस्था करवाई थी। चेन्नई में तमिल समाचार चैनल के कुछ पत्रकार हाल में संक्रमित मिले थे। मुंबई के आजाद मैदान में 16 और 17 अप्रैल को जांच करने के लिए बृहन्न्मुंबई महानगर पालिका ने 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए थे जिनमें से 53 संक्रमित पाए गए थे।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया