Election Malpractice के आरोप में आंध्र प्रदेश में आईएएस अधिकारी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2024

आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देश के बाद 2021 में तिरुपति लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव के दौरान कदाचार के आरोप में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिरिशा को निलंबित कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि गिरिशा 2021 में तिरुपति लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी थे, जब कथित तौर पर लगभग 30,000 फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए गए थे।

अधिकारी ने अन्नामय्या जिला कलेक्टर गिरिश पर की गई कार्रवाई के बारे में पीटीआई-को बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं और उन्हें (गिरिशा को) निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से निलंबन के आदेश आज आए।

प्रमुख खबरें

भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, एक करोड़ लोगों को देगी एआई का प्रशिक्षण: Nadella

हैदराबाद पुलिस की अनुमति से Sandhya Theatre stampede पीड़ित और उसके परिवार से मिले Allu Arjun

BPSC Exam: परीक्षा रद्द करने याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह

boAt Enigma Daze और Gem: स्टाइलिश और स्मार्ट स्मार्टवॉच, जानिए इनके फीचर्स और कीमत