Election Malpractice के आरोप में आंध्र प्रदेश में आईएएस अधिकारी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2024

आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देश के बाद 2021 में तिरुपति लोकसभा सीट पर हुये उपचुनाव के दौरान कदाचार के आरोप में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पीएस गिरिशा को निलंबित कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि गिरिशा 2021 में तिरुपति लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी थे, जब कथित तौर पर लगभग 30,000 फर्जी फोटो पहचान पत्र बनाए गए थे।

अधिकारी ने अन्नामय्या जिला कलेक्टर गिरिश पर की गई कार्रवाई के बारे में पीटीआई-को बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं और उन्हें (गिरिशा को) निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से निलंबन के आदेश आज आए।

प्रमुख खबरें

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा : Siddaramaiah

नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद काम रोका गया : Fadnavis

Nepal : देउबा-ओली की वार्ता के बीच अनिश्चितता का सामना कर रही प्रचंड नीत सरकार