Prabhasakshi Newsroom। 'मैं डरेगा नहीं'... कार पर हमले के बाद बोले ओवैसी, मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूंगा

By अनुराग गुप्ता | Feb 04, 2022

हापुड़। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में कथित तौर पर गोलियां चलाई गई। यह घटना उस वक्त हुई जब ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे। ओवैसी के मुताबिक, उनकी कार पर हमला एनएच-24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब शाम 6 बजे हुआ। हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: UP Election 2022 । ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, दो गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी 

ओवैसी ने अपनी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर' पर साझा करते हुए लिखा कि छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं।

वहीं हमले को साजिश बताते हुए ओवैसी ने बाद में अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि ना डरने वाला हूं, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूं। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूंगा। अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।

हमला करने वाले 2 गिरफ्तार

ओवैसी की कार पर हमले करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, ओवैसी के हमलावरों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर उन्होंने यह हमला किया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य के ब्योरे की पुष्टि कर रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस हमलवारों के मकसद का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने इसकी (गोलीबारी) की साजिश कैसे रची। चूंकि घटना टोल प्लाजा पर हुई, इसलिए हम वहां उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी के 10 मार्च के बाद वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- आप अपनी फिक्र कीजिए 

ओवैसी ने EC से की संज्ञान लेने की अपील

ओवैसी ने बताया कि मैंने चुनाव आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया है। यह अवश्य पता चलना चाहिए कि इस घटना के पीछे किसका हाथ था। यह मोदी सरकार और योगी सरकार से भी एक अपील है। ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों की भाजपा नेताओं के साथ की फोटो वायरल हो रही है। एक आरोपी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है।

ग्रेटर नोएडा में रहने वाला आरोपी सचिन कानून की पढ़ाई कर रहा है और उसने भाजपा की सदस्यता ले रखी है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्लिप भी पोस्ट कर रखी है। इसके अलावा उसकी तस्वीरें कई भाजपा नेताओं के साथ की वायरल हो रही है। वहीं शुभम नामक आरोपी जो सहारनपुर का रहने वाला है उसने 10वीं तक की पढ़ाई की है और वो खेती करता है। माना जा रहा है कि दोनों आरोपी ओवैसी और उसके छोटे भाई के बयानों से आहत थे।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर