By Kusum | Dec 18, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब मेलबर्न टेस्ट में दोनों टीमें भिड़ती हुई दिखेंगी। वहीं इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है कि ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौजूद रहेंगे। दरअसल, गाबा टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। बताया गया कि हेड ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और बॉक्सिंग टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अप हेड ने खुद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है।
टीम इंडिया के लिए हर मैच में सिरदर्द बन चुके हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंककाओं का खारिज कर दिया है। उन्हें एमसीजी में चौथे टेस्ट तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। हेड को गाबा में 152 रन की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं, थोड़ी सी सूजन है। लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी। वह गाबा टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए तकलीफ में दिख रहे थे। साथ ही वह भारतीय पारी के दौरान फील्डिंग भी नहीं कर पाए थे।
फिलहाल, हेड का बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा ही आग उगलता है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोककर भआरत के आरमानों पर पानी फेरने का काम किया था। हेड मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी अलग ही टच में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीजीटी के तीन टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन जोड़ लिए हैं, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, उन्होंने पर्थ में 89 रन की पारी खेली थी।