फारुक अब्दुल्ला ने जताई उम्मीद, कहा- अफगानिस्तान में तलिबान अच्छी तरह से करेगा शासन

By अनुराग गुप्ता | Sep 08, 2021

श्रीनगर। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का गठन हो गया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला का बयान सामने आया। उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान इस्लामी उसूलों का पालन करते हुए अच्छी सरकार चलाएं। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान में सरकार के गठन के बाद सामने आया भारत का बयान, कहा- धर्म के साथ संस्कृति विरोधी भी है आतंकवाद 

सभी के साथ करें इंसाफ !

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि अफगानिस्तान एक अलग देश है। जो वहां पर आए हैं उन्हें अब उस मुल्क को संभालना है। उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे और इस्लामी उसूल पर अच्छी हूकूमत चलाएंगे। उन्हें हर मुल्क के साथ दोस्ताना ताल्लुक पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार का गठन किया है। जिसमें मुल्ला हसन अखुंद को सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। जबकि मुल्ला बरादर और अब्दुल सलाम हनाफी को उप प्रधानमंत्री का पद मिला। नई सरकार की कैबिनेट में हक्कानी ग्रुप के 4 कमांडरों को भी जगह मिली। हालांकि तालिबान का असल चेहरा भी सामने आ गया। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान की अंतरिम सरकार ने जारी किया फरमान, अब प्रदर्शनकारियों पर चलाई जाएंगी गोलियां 

भाजपा ने साधा निशाना

तालिबान ने सरकार गठन में महिलाओं और अफगानियों को शामिल करने की बात कही थी लेकिन किसी को भी जगह नहीं दी गई। वहीं, फारुख अब्दुल्ला की टिप्पणी पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि तालिबान महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हमला कर रहा है लेकिन फारुक अब्दुल्ला ने उनका पक्ष ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा