Nitish Rana को है केकेआर से कॉल का इंतजार, रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं हैं बल्लेबाज

By Kusum | Oct 08, 2024

बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपनी दिली ख्वाहिश बताई है। दरअसल, नितीश ने कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेलना चाहता हैं। हालांकि, राणा केकेआर रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं है। उन्होंने कहा है कि मैनेजमेंट की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई कॉल नहीं आया। वह सात साल से केकेआर का हिस्सा हैं। राणा ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में 2023 में टीम की कप्तानी संभाली थी। 


नितीश राणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, मैं पिछले सात सालों से केकेआर का हिस्सा हूं। मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं, ये मेरे हाथ में नहीं है। ये केकेआर मैनेजमेंट को तय करना है। मुझे अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। मैंने हर साल केकेआर के लिए रन बनाए हैं। अगर वो मुझे एक एसेट मानते हैं तो रिटेन करेंगे। मैं केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं। राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह दो सीजन मुंबई के साथ रहे और 2018 में केकेआर से जुड़े। उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 फिफ्टी शामिल हैं। केकेआर में आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीती थी। 


बता दें कि, आईपीएल 2025 नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियमों के तहत फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच विकल्प चुन सकती हैं। नियमों के तहत अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। जिसमें एक आरटीएम शामिल है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स