ऋचा चड्ढा ‘शकीला’ से देने जा रही हैं विद्या बालन की फिल्म ''द डर्टी पिक्चर'' को टक्कर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2019

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘शकीला’ और विद्या बालन की फिल्म ‘ द डर्टी पिक्चर’ की तुलना करना लाजिमी है और वह इसको सकारात्मक रूप से ही लेती हैं। इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शकीला’ में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला का किरदार अदा कर रही हैं। शकीला ज्यादातर व्यस्क विषय-वस्तु और विवादित फिल्मों के लिए मशहूर रही हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। स्मिता कामोत्तेजक फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- कंगना का करणी सेना को जवाब- 'पद्मावती की तरह जौहर नहीं, मैं राजपूत हूं एक-एक को नष्ट कर दूंगी'

अभिनेत्री चड्ढा से जब इन दोनों फिल्मों की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इन दोनों फिल्मों में एक ही तरह की साम्यता है, वह यह है कि यह दोनों ऐसी अभिनेत्रियों के जीवन के बारे में है, जिसे देखते सभी थे, लेकिन उसके काम को मान्यता नहीं देते थे और विवादित बताते थे।'

 

इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी की आत्मा को श्रद्धांजलि या सताना! क्या चांदनी की मौत का मजाक उड़ा रही है प्रिया प्रकाश?

उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों फिल्मों में कोई तुलना नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि लोग इसकी तुलना ‘द डर्टी पिक्चर’ से करेंगे। मैं इसे सकारात्मक रूप से लेती हूं क्योंकि विद्या बालन काफी अच्छी अभिनेत्री हैं। और मिलन लुथरिया ने अच्छी फिल्म बनाई थी।' चड्ढा ने कहा कि यह फिल्म शकीला के जीवन को संवेदनशील तरीके से दिखाती है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video