लग्जरी कारों में घूमने वाले बॉलीवुड के बादशाह की यह है फेवरेट कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020

ग्रेटर नोएडा। फिल्म अभनेता शाहरूख खान का कहना है कि वह अभी भी ‘सैन्ट्रो वाला’ बने हुए हैं। वहदो दशक तक हुंदै के ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं और उस समय से जुड़े हैं जब कंपनी ने सैन्ट्रो पेश किया था। खान दक्षिण कोरिया की कंपनी के भारत आने पर 22 साल पहले सैन्ट्रो से जुड़े थे। उनका कहना है कि हैचबैक कार उनकी पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई सागा से रिलीज हुआ इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, गैंगस्टर ड्रामा होगी फिल्म

 

वाह प्रदर्शनी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता ने कंपनी तथा उसके उत्पादों को सराहा जिसकी वजह से वह इतने लंबे समय तक जुड़े रहे। खान ने कंपनी का नया वाहन क्रेटा एसयूवी को पेश किया। हुंदै की यह गाड़ी जल्दी ही बाजार में आने वाली है।

 

यह पूछे जाने पर कि उनका हुंदै का कौन सा उत्पाद पसंद है, खान ने कहा, ‘‘मैं हमेशा उनसे, प्रबंध निदेशक और हर किसी से कहता रहता हूं कि मैं सैन्ट्रो वाला हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं कॉरपोरेट ब्रांड एम्बेस्डर हूं और क्रेटा और हर चीज के बारे में बात करनी है। लेकिन मेरी अभी भी पसंदीदा कार सैन्ट्रो है।’’

इसे भी पढ़ें: सुविधाएं कनाडा की लेकिन पैसा भारत में कमा रही हैं ''दिलबर'' गर्ल नोरा फतेही

इसे पसंद करने के कारण के बारे में खान ने कहा कि एक तो मैं इसका नाम पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि कुछ चीजों के नाम बड़े अच्छे होते हैं। सैन्ट्रो भी उन्हीं में से है। मुझे भरोसा है कि क्रेटा बहुत अच्छी है लेकिन सैन्ट्रो की बात अलग है। ‘सैन्ट्रो वाला’ का विज्ञापन बहुत अच्छा था।’’

 

इसे भी देखें- विश्व के दूसरे सबसे बड़े Auto Expo में लॉन्च हुईं करीब 80 बेहतरीन कारें

 

प्रमुख खबरें

संसद भवन के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की हालत अब भी नाजुक : पुलिस

India-US relation के सबसे बड़े चैंपियन, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इस अंदाज में दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

Shani Pradosh Vrat: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, इस दिन इन चीजों के दान करने से प्रसन्न होंगे महादेव और शनिदेव

2025 में कांग्रेस की क्या होगी प्राथमिकता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को बता दिया