PM पद के दावेदार नहीं हैं नीतीश कुमार, इशारों-इशारों में भाजपा पर बरसे, बोले- 2014 वाले 2024 में रह पाएंगे क्या ?

By अनुराग गुप्ता | Aug 10, 2022

पटना। जदयू नेता नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह 2014 में जीते थे, लेकिन अब उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साल 2024 के चुनावों के लिए सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: बिहार में सरकार नई, CM वही, नीतीश कुमार ने ली शपथ, तेजस्वी बने उपमुख्यमंत्री 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर कहा कि नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है। लेकिन जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 2024 के लिए सभी (विपक्ष) एकजुट हों। मैं ऐसे किसी पद (प्रधानमंत्री पद) का दावेदार नहीं हूं।

लालू से नीतीश की हुई बात

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बात की। राजद सुप्रीमो की बेटी और सांसद मीसा भारती ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। लालू प्रसाद यादव एक बीमारी से उबर रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में अपनी बेटी के साथ रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: JDU-RJD मिलन में प्रशांत किशोर की रही भूमिका? जानें PK का जवाब, नीतीश को लेकर कही यह बात 

वहीं राजद सुप्रीमो की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। सब बहुत खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को पिछली बार गठबंधन तोड़ने के मामले को लेकर माफ कर दिया है।

प्रमुख खबरें

अगर RCB vs PBKS मैच बारिश के कारण हो जाता है रद्द, तो किसे होगा फायदा? जानें प्लेऑफ पर क्या पड़ेगा असर

IPL 2025: आईपीएल में केएल राहुल सबसे तेज 5000 रन पूरे करने के करीब, इन दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे

RCB vs PBKS Weather: आरसीबी और पंजाब मुकाबले में बारिश बनी बाधा, खराब मौसम के कारण टॉस में देरी

आपने तो अपना ही नया कानून बना लिया, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से क्यों नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट