By Kusum | Apr 18, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 34वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, बारिश के कारण से इस मैच के टॉस में देरी हो ही है। ताजा अपडेट के अनुसार बेंगलुरु में बारिश तेज हो गई है। जिस कारण मुकाबला देरी से शुरू होने का अंदाजा है।
वहीं अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा। बता दें कि, मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर हैं।
वेदर रिपोर्ट
हर आईपीएल सीजन में बेंगलुरु में बारिश के कारण एक मैच बाधित जरूर होता है। आज रात भी ऐसा ही हो सकता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पीबीकेएल मुकाबले के लिए टॉस में देरी बारिश के कारण से हो रही है। जैसा कि उम्मीद जताई गई थी, बेंगलुरु का मौसम अप्रत्याशितता के साथ खिलवाड़ कर हा है। फिर भी अभी के लिए कवर लगाए गए हैं और खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
एक्यूवेदर के अनुसार शाम के समय बारिश होने की 17 प्रतिशत संभावना थी, वहीं ह्यूमिडिटी शाम 7 बजे 53 प्रतिशत से बढ़कर रात 10 बजे तक 60 प्रतिशत हो जाएगी।