By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 09, 2024
साल 2024 का आखिरी महीना है और सभी लोग साल 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में साल की शुरुआत में ऑटोमोबाइल उद्दोग साल की शुरुआत में ही कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। महंगाई के मामले में साल 2025 कम नहीं है। क्योंकि मारुति, हुंडई महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू सहित कई वाहन निर्माता पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद अब टाटा मोटर्स और किआ ने भी अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
टाटा मोटर्स
सोमवार को टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अगले साल जनवरी से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख ने एक बयान में कहा, इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसमें कहा गया है, "जनवरी 2025 से प्रभावी, कीमत में वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।"
किआ
किआ इंडिया ने भी अपनी कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। वहीं, 1 जनवरी से किआ के सभी गाड़ियों पकर प्रभावी मूल्य में वृद्धि, मुख्य रुप से कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति की सीरीज से संबंधित लागत में वृद्धि का कारण सामने आया है। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री और विपणन, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दरों और बढ़ी हुई इनपुट लागत के कारण, एक आवश्यक मूल्य समायोजन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"
मारुति और हुंडई
मारुति सुजुकी ने भी जनवरी 2025 से अपनी सभी कार मॉडलों की कीमतो में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी के जारी एक बयान के अनुसार, बढ़ोतरी, जो 4% तक होने की उम्मीद है, मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।
वहीं, 5 दिसंबर को, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने मॉडल साल 2025 वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का खुलासा किया, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी।