Hyunda Motor India को महाराष्ट्र कर प्राधिकरण से पांच करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2024

नयी दिल्ली । हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड को कथित अतिरिक्त ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ दावे के लिए महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से ब्याज सहित पांच करोड़ रुपये से अधिक की मांग के साथ कारण बताओ नोटिस मिला है। ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ या आईटीसी वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद तथा बिक्री पर चुकाता है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार 25 नवंबर को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है।


जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘‘अतिरिक्त आईटीसी का दावा’’ मानदंडों के अनुसार और कंपनी द्वारा भुगतान किए गए आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) कर के अनुरूप नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘ कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित कुल मांग राशि में कर 2.741 करोड़ रुपये और ब्याज 2.279 करोड़ रुपये का है।’’ एचएमआईएल ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायाधिकरण के समक्ष कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल करेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘ इस कारण बताओ नोटिस के कारण कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

जीने का सामान (व्यंग्य)

सर्दियों में किसी सुपरफूड से कम नहीं बाजरे के लड्डू, नोट करें रेसिपी

कांग्रेस के महाराष्ट्र हारते ही INDIA गठबंधन में रार, TMC की सलाह, अहंकार छोड़ें और ममता बनर्जी को बनाएं नेता

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने खरीदे 182 खिलाड़ी, देखें KKR से लेकर RCB तक कैसे दिखती हैं सभी टीमें