Hygiene Plus ने किया सुपर स्टॉकिस्ट- डिस्ट्रीब्यूटर मिलन समारोह, सैनिटरी नैपकिन समेत कई उत्पादों की दी जानकारी

By प्रेस विज्ञप्ति | Jul 28, 2022

हाइजीन प्लस कंपनी के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम कनोडिया ने सभी सुपर स्टॉकिस्ट / डिस्ट्रीब्यूटर को सम्बोधित करते हुए बतया की, उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ते हुए कनोडिया समूह ने हाइजीन के क्षेत्र में प्रवेश किया है। समूह ने हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की है, जिसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित है। यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देश का सबसे अत्याधुनिक हाइजीन प्लांट में शुमार हैं। यह एक अत्याधुनिक तकनीकी एवं पूर्ण स्वचालित प्लांट है, जहा एक ही छत के नीचे रॉ मटेरियल लेकर फिनिश्ड  प्रोडक्ट तैयार किया जाता हैं। 

इसे भी पढ़ें: चुटकी में अकाउंट से गायब हो सकते है आपकी मेहनत की कमाई के पैसे, पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखे ये बातें

कंपनी निदेशकों विकास छावछरिया ने कंपनी के नए उत्पादों के बारे में जानकारी दी और बताया की अभी हम सैनिटरी नैपकिन (नियमित और प्रीमियम), बेबी वाइप्स, रिफ्रेशिंग वाइप्स,बेबी बाथ टॉवल, एडल्ट बाथ टॉवल, किड्स बाथ टॉवल, का प्रोडक्शन कर रहे हैं और ये सभी प्रोडक्ट्स विश्व स्तरीय स्तर के हैं। यह सभी उत्पाद बाजार में जनरल ट्रेड,  मॉडल ट्रेड एवं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्राप्त कराया जा रहा हैं। इस अवसर पर कनोडिया समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल कनोडिया, कंपनी के तकनीकी निदेशक प्रवीण कुमार चौधरी , खुशबू कनोडिया , उपाध्यक्ष - मार्केटिंग अजय गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक सेल्स अभिषेक सौरभ , महाप्रबंधक ब्रांडिंग डॉ कुमुद नाथ  झा आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स