मनमुताबिक नहीं मिला पति को दहेज, ससुराल लाकर पत्नी को फूंका! 10 साल मिला कारावास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2022

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। विवाहिता को जलाकर मारने के आरोपी पति, जेठ और सास को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एडीजे)-प्रथम इंतेखाब आलम ने दहेज हत्या सहित अन्य आरोपों में दोषी ठहराते हुए उन्हें दस-दस वर्ष के कठोर कारावास एवं दस-दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। घटना सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पासिनका पुरवा-कोटिया गांव की है। इस गांव के रहने वाले राजू के साथ भोलानाथ ने पांच वर्ष पूर्व अपनी बेटी सुनीता का विवाह कराया था।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में निर्दलीयों की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बनाया, इन तीन राज्यों में दिख रही कांटे की टक्कर

आरोप है कि मनमुताबिक दहेज नहीं मिलने के चलते सास सूरसती के भड़काने पर 11 जनवरी 2016 को आरोपियों ने सुनीता को जलाकर मार दिया था। इस मामले में आरोपी पति राजू, जेठ संजय, ससुर शिवकुमार पासी एवं सास के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य आरोपो में मामला दर्ज हुआ था। शासकीय अधिवक्ता पवन कुमार दूबे ने बताया कि मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद एडीजे प्रथम इंतेखाब आलम की अदालत ने आरोपी पति, जेठ एवं सास को प्रताड़ना और दहेज हत्या का दोषी करार दिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा