गुरुग्राम में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

गुरुग्राम में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में होली पर घर जाने को लेकर हुए झगड़े के बाद पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के लिए पति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी पति शव को भांगरोला गांव में अपने किराये के कमरे में कथित तौर पर बंद कर मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि महिला का शव सात मार्च को बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की मूल निवासी रेणु के रूप में हुई है। उसने बताया कि घटना के सिलसिले में खेड़की दौला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मानेसर अपराध शाखा की टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “होली के त्योहार पर घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर किराये के कमरे में ताला लगाकर भाग गया। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की जीत के साथ शुरुआत, गुजरात टाइटंस को 11 रनों से दी मात

GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की जीत के साथ शुरुआत, गुजरात टाइटंस को 11 रनों से दी मात

GT vs PBKS: शशांक सिंह के कारण शतक से चूके श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Not Out थे ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर से हुई गलती, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

GT vs PBKS: जानें कौन हैं प्रियांश आर्य? गुजरात टाइटंस के खिलाफ मचाया तूफान