क्या विजय सरदेसाई के साथ गठबंधन कर रहे राउत ? गोवा में मोर्चा खड़ा कर रही शिवसेना

By अनुराग गुप्ता | Nov 29, 2019

मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत महाराष्ट्र में सरकार बना कर काफी खुश नजर आ रहे हैं तभी तो उन्होंने कहा कि हम शिवसेना को अब पूरे देश में मजबूत करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि यह देश भर में होगा। महाराष्ट्र के बाद यह गोवा में होगा, फिर हम अन्य राज्यों का भी रुख करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अघोरी कोशिशों के बावजूद अपना मुख्यमंत्री नहीं बना पाई

राउत ने आगे कहा कि हम इस देश में एक गैर-बीजेपी राजनीतिक मोर्चा बनाना चाहते हैं। राउत ने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व सीएम विजय सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं। एक नया राजनीतिक मोर्चा गोवा में आकार ले रहा है, ठीक वैसे ही जैसे महाराष्ट्र में हुआ। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स