Hug Day 2025: 12 फऱवरी को मनाया जा रहा हग डे, आप भी पार्टनर को प्यार की झप्पी देकर दूर करें गिले-शिकवे

By अनन्या मिश्रा | Feb 12, 2025

वैलेंटाइन वीक के तहत 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का एक अहम हिस्सा है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में प्यार, दोस्ती और स्नेह को बढ़ाना है। हग डे के दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को मजबूत बनाया जाता है। यह दिन रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव लाने का दिन है। हग डे का दिन हमें यह एहसास दिलाता है कि छोटे-छोटे इशारों से भी हम एक-दूसरे के जीवन में खुशियां ला सकते हैं।


क्यों मनाया जाता है यह दिन

हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य प्यार, स्नेह और दोस्ती को बढ़ावा देना है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि एक-दूसरे को गले लगाने से रिश्तों में गहराई आती है और मानसिक शांति का अनुभव होता है। हग डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों, प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करते हैं। यह दिन ये संदेश देता है कि प्यार और स्नेह से इस दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है।


कब हुई थी हग डे की शुरुआत

साल 1980 के दशक में अमेरिका से हग डे की शुरूआत हुई थी। वैलेंटाइन वीक के तहत यह दिन मनाना शुरू किया गया था। दरअसल इसको एक पहल के रूप में देखा गया था। इसमें लोगों को एक-दूसरे से भावनात्मक तरीके से जुड़ने का मौका मिलता था। फिर धीरे-धीरे यह दिन दुनियाभर में फेमस हो गया। वहीं अब यह दिन प्यार और स्नेह का प्रतीक बन चुका है। इस तरह से यह दिन रिश्तों में लोग भावनात्मक अहमियत को समझने की कोशिश करते हैं। 


हग डे का महत्व

बता दें कि हग डे का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। क्योंकि यह भावनात्मक जुड़ाव और मानसिक शांति से जुड़ा होता है। दरअसल, गले लगने से चिंता और तनाव कम होता है। जिससे हम मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करते हैं। इस दिन लोग अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं और रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। हग डे हमें सिखाता है कि एक छोटे से इशारे से हम किसी का दिन खुशनुमा बना सकते हैं।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड से PM मोदी ने की मुलाकात, महाकुंभ का गंगाजल भेंट किया

विकसित महाराष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए बुनियादी ढांचे और कृषि को प्राथमिकता: अजित पवार

रिश्वतखोरी के आरोपी सत्र अदालत के न्यायाधीश को नहीं मिली अग्रिम जमानत