पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart Pro, जानिए फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2019

Huawei ने अपना स्मार्टफोन Huawei P Smart Pro लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हुवावे पी स्मार्ट प्रो में तीन रियर कैमरे, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और UFS 2.1 स्टोरेज  जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए तीन रियर कैमरे हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन में में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: एप्पल एयरपॉड्स के जैसा दिखता है Realme Buds Air, जानिए फीचर्स

Huawei P Smart Pro  के स्पेसिफिकेशन

 

- Huawei P Smart Pro एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करता है। 

- फोन में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी पैनल है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फोन में पोर्ट्रेट बोकेह इफेक्ट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है।

- फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- इस हैंडसेट में 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 

- फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

- इस फोन में 4,000 एमएएच बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Realme X2 हुआ लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

Huawei P Smart Pro की कीमत और उपलब्धता

 

हुवावे पी स्मार्ट प्रो की कीमत करीब 25,900 रुपये है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का है। फोन मिडनाइट ब्लैक और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर में आता है। ये फोन भारत में कब आएगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स