ऋषि सुनक के PM बनने के बाद भारत के साथ कैसे होंगे ब्रिटेन के रिश्ते, जानें ब्रिटिश उच्चायुक्त ने क्या कहा

By अंकित सिंह | Oct 25, 2022

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। भारत में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है क्योंकि ऋषि सुनक हिंदू धर्म को मानते हैं। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यही है कि ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और ब्रिटेन के रिश्ते कैसे होंगे? इसको लेकर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने बड़ा बयान दिया है। एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटेन के लिए यह एक बड़ा दिन है। हमारे पास एक नया पीएम है। वह जवान है। उन्होंने कहा कि उनके दादा-दादी भारत से आए थे, उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से आए थे। वह एक हिंदू है। यह उस देश की तुलना में एक अलग यूके का संकेत है जिसमें मैं पला-बढ़ा हूं।

 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक जिन्होंने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है


भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा कि यह काफी अलग देश है और इसे चिह्नित करने के लिए यह एक बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि जब से हमने ईयू छोड़ा है, ब्रिटेन-भारत संबंध बहुत तेजी से गहरे और विकसित हो रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है जब हम उम्मीद करते हैं कि यह सरकार उसी तरह का अनुसरण करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम का चुनाव एक ऐतिहासिक क्षण हैं। एलेक्स एलिस ने कहा कि कुछ समय पहले डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर खड़े होने पर पीएम ऋषि सुनक ने स्पष्ट किया कि अर्थव्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि भारत यूके में एक बड़ा निवेशक है, यूके भारत में एक बड़ा निवेशक है। हम 2030 तक व्यापार को दोगुना करना चाहते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मैं अपने देश की बेहतरी के लिए ऋषि सुनक को हर सफलता मिलने की कामना करती हूं: ट्रस


एलेक्स एलिस ने कहा कि एक मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) ऐसा करने का एक शानदार तरीका है। एफटीए तक पहुंचने के लिए यह एक लंबा रास्ता है, हम तलहटी से गुजरे हैं, घाटी के ऊपर गए हैं, आधार शिविर तक पहुंचे हैं और अब हमें यह छोटी और तेज चढ़ाई करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि दोनों देश शिखर पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि टैंगो में दो लगते हैं....एक साल से कम समय के लिए बातचीत कठिन चल रही है। मुक्त व्यापार समझौतों के लिए यह कम समय है, लेकिन इसके अंदर एक पुरस्कार है जिसके भीतर दोनों देशों में रोजगार और विकास को मजबूत करना है। मुझे लगता है कि दोनों प्रधान मंत्री यही हासिल करना चाहेंगे। 

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन