Ram Mandir बनने के बाद कैसी होगी Ayodhya की पहली दिपावली? चंपत राय ने दी बड़ी जानकारी

By अंकित सिंह | Oct 28, 2024

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में इस बार पहली दिपावली होगी। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि इस बार अयोध्या में दिपावली कैसे मनाई जाएगी और राम मंदिर की सजावट कैसी रहेगी? इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बड़ी जानकारी दी है। चंपत राय ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी सजावट की जाएगी। हमारा अनुभव ऐसा है कि लोग हमारे जश्न मनाने के तरीके का आनंद लेते हैं। हम मंदिर को फूलों और बिजली से सजाएंगे। श्रद्धा की भी कुछ गरिमा होनी चाहिए। हम दीयों में रखी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Elections: अजित पवार ने बारामती से दाखिल किया नामांकन, भतीजे युगेंद्र से है मुकाबला


राय ने कहा कि सरकार ने दीपोत्सव के लिए 30 अक्टूबर की तारीख घोषित की है, हम उसका पालन करेंगे। वहीं, आगामी दीपोत्सव समारोह की तैयारी में, अयोध्या में अधिकारियों ने सरयू नदी के तट पर 'राम की पैड़ी' के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। एक सुरक्षित और संरक्षित कार्यक्रम सुनिश्चित करने के लिए, पुलिस ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने 'राम की पैड़ी' की ओर जाने वाली 17 गलियों को सील कर दिया है। अयोध्या पुलिस ने 'राम की पैड़ी' और रामपथ दोनों से जुड़ी सभी कॉलोनियों के निवासियों की विस्तृत सूची तैयार की है, जिससे इन क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखने की उनकी क्षमता बढ़ गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Hanuman Ji ke 12 Naam: मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन 12 नामों का जप करने से जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य


प्रतिबंधों का उद्देश्य भीड़ के प्रवाह को प्रबंधित करना और दीपोत्सव के दौरान अपेक्षित बड़ी सभाओं के बीच किसी भी संभावित सुरक्षा जोखिम को कम करना है। राम की पैड़ी तक पहुंच अब केवल दीपोत्सव की तैयारियों के लिए पास धारकों तक सीमित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि केवल घाटों पर तैनात स्वयंसेवकों, दीपोत्सव से जुड़े अधिकारियों और पास धारकों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति है। राम की पैड़ी की ओर जाने वाली सभी गलियों में बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार