वाहन निर्माता कंपनियों के लिए कैसा रहा मार्च का महीना, कुछ की बिक्री में गिरावट तो कुछ को हुआ फायदा

By अंकित सिंह | Apr 01, 2023

वित्त वर्ष 2022-23 समाप्त हो चुका है। वित्त वर्ष का आखरी मार्च महीना वाहन निर्माताओं के लिए अच्छा रहा। हालांकि कुछ को नुकसान का सामना भी करना पड़ा। टाटा, हुंडई, एमसी मोटर्स को फायदा हुआ। तो वही किया और मारुति की बिक्री में गिरावट देखी गई। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मार्च का महीना किस वाहन कंपनी के लिए कैसा रहा। 


 

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा थार पर मिल रहा आकर्षक 1 लाख रुपये तक का शानदार डिस्काउंट, अभी बुक करें


टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री मार्च में तीन प्रतिशत बढ़ी

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बिकी आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था। मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई। 



टोयोटा की बिक्री मार्च में नौ प्रतिशत बढ़ी

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ मार्च में 18,670 इकाई हो गई। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्च, 2022 में घरेलू बाजार में 17,131 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसकी थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 इकाई रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की बिक्री की थी। 


मारुति की मार्च में बिक्री में मामूली गिरावट

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 1,70,071 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,70,395 वाहन बेचे थे। एमएसआई ने शनिवार को बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने डीलरों को 1,39,952 वाहनों की आपूर्ति की जो मार्च, 2022 के 1,43,899 वाहनों की तुलना में तीन प्रतिशत कम है।


एमजी मोटर ने मार्च में रिकॉर्ड 6,051 इकाइयों की खुदरा बिक्री की

वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री एक साल पहले की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 6,051 इकाई हो गई, जो किसी एक महीने में उसकी सर्वाधिक बिक्री है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में मार्च, 2023 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि में स्थानीयकरण के जरिये सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार लाना और लॉजिस्टिक बाधाओं को कम करने की अहम भूमिका रही है। 


हुंदै की मार्च में बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 61,500 इकाई हो गई। कंपनी ने शनिवार को मार्च, 2023 के थोक बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 55,287 वाहनों की बिक्री की थी।बीते महीने हुंदै ने घरेलू बाजार में 50,600 वाहनों की बिक्री की जो मार्च, 2022 के 44,600 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। 

 

इसे भी पढ़ें: Citroen C3: भारत में तहलका मचाने आ रही है ये कार, CRETA की बढ़ेंगी मुश्किलें


किआ इंडिया की बिक्री मार्च में पांच प्रतिशत गिरी

वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में पांच प्रतिशत गिरावट के साथ 21,501 इकाई रही, जो मार्च, 2022 में 22,622 इकाई रही थी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले महीने वितरकों को सॉनेट की 8,677 इकाइयों, सेल्टोस की 6,554 इकाइयों और कारेंस की 6,102 इकाइयों की आपूर्ति की।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी

South Korea Plane Crash । पक्षियों के झुंड से विमान की टक्कर और चली गई 179 यात्रियों की जान, Jeju Air के सीईओ ने घटना पर जताया दुख

अफगान तालिबान बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत, 11 अन्य घायल

Somvati Amavasya 2024: कल है सोमवती अमावस्या? माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को करें