अलमारी में रखी पुरानी साड़ियों को ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएँ ये 5 ट्रेंडिंग ऑउटफिट्स

By प्रिया मिश्रा | Oct 27, 2021

जल्द ही शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में महिलाओं की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि वे क्या पहनें। शादी-पार्टी के कपड़े ऐसे होते हैं कि एक बार पहनने के बाद वे अलमारी में ही बंद रह जाते हैं। ऐसे में आप अपनी अलमारी में पड़ी पुरानी साड़ियों को इस्तेमाल करके कई खूबसूरत ड्रेसेज बनवा सकती हैं। पुरानी साड़ियों से आप अनारकली सूट से लेकर गाउन तक बनवा सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी पुरानी साड़ियों को कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन की तरह फेस्टिवल सीजन में खुद को स्टाइल करके चुरा लें सारी लाइमलाइट

अनारकली सूट या कुर्ता

आप अपनी पुरनी बनारसी या सिल्क साड़ी से अनारकली सूट या कुर्ता बनवा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी फिटिंग के हिसाब से टेलर से अनारकली सूट सिलवा लें। आप चाहें तो पुरानी साड़ी से कुर्ता-प्लाज़ो भी सिलवा सकती हैं। आप चाहें तो इसमें सुंदर बॉर्डर या टस्सल लगवा सकती हैं। 


लहंगा

आप पुरानी साड़ी से लहंगा भी बनवा सकती हैं। आजकल फ़्लोरल लहंगे बहुत ट्रेंड में हैं इसलिए आप अपनी पुरानी प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी से लहंगा बनवा सकती हैं।  आप चाहें तो लहंगे की मैचिंग का ब्लाउज बनवा सकती हैं या कोई कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 


शरारा 

अगर आपके पास शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी है जिसे अब आप नहीं पहनती हैं तो आप इसे एक नए स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पुरानी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी से शरारा सिलवा सकती हैं। इसके कॉन्ट्रास्ट का कोई भी कुर्ती लेकर आप इसे पेयर कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो साड़ी दे अपने कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टा भी बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुपट्टे को एक ही स्टाइल में पहन-पहन कर हो गई हैं बोर तो ट्राई करें 5 नए तरीके

गाउन 

अगर आपके पास पुरानी नेट की साड़ी है तो आप इससे सुंदर गाउन सिलवा सकती हैं। हालाँकि, गाउन सिलवाने से पहले अपनी साड़ी की लंबाई देख लें क्योंकि गाउन में घेरा ज़्यादा होना चाहिए। इसमें आप लेस लगवा सकती हैं, जिससे आपका गाउन और खूबसूरत दिखेगा। 


क्रॉप टॉप और स्कर्ट 

अपनी पुरानी कॉटन या सिल्क की साड़ी से क्रॉप टॉप और स्कर्ट सिलवा सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी से स्कर्ट सिलवा कर इसको शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में हत्या के जुर्म में बिहार के दो व्यक्तियों को आजीवन कारावास

ठाणे में कंपनी मालिक पर नाबालिगों को नौकरी पर रखने का मामला दर्ज

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी देने के पीछे उनके अपने छात्र: पुलिस

रायबरेली में हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पोस्टर और होर्डिंग लगाए