Skin Care in Winter: सर्दियों में बेसन से नहीं रूखी होगी स्किन, बस ऐसे करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | Jan 30, 2024

बेसन को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बचपन से ही हम सभी ने अपनी नानी-दादी से बेसन की अच्छाइयों के बारे में सुना है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ उसे अधिक ग्लोइंग भी बनाता है। हालांकि, सर्दियों में बेसन का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस मौसम में स्किन बहुत अधिक रूखी हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं-


नींबू के साथ ना हो कॉम्बिनेशन

जब आप ठंड के मौसम में बेसन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आपको उसके साथ नींबू को मिक्स करने से बचना चाहिए। दरअसल, नींबू आपकी स्किन को लाइटन तो करता है, लेकिन उसके साथ-साथ यह आपकी स्किन को रूखा भी बनाता है। इसलिए, जब आप ठंड में बेसन का इस्तेमाल करें तो उसके साथ नींबू को अप्लाई करने से बचें। 

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: बिना थिनर के भी आसानी से छुड़ा सकती हैं नेल पेंट, आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स

बहुत देर तक ना छोड़े

यह देखने में आता है कि जब हम बेसन का इस्तेमाल करते हैं तो उससे फेस पैक बनाते हैं। लेकिन आपको इसे बहुत देर तक चेहरे पर छोड़ने से बचना चाहिए। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी स्किन रूखी हो जाती है। जिससे आपको स्किन में जलन, रेडनेस व इरिटेशन की शिकायत हो सकती है।  


मिलाएं ये सामग्री

जब आप ठंड में बेसन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसके साथ किस तरह के इंग्रीडिएंटस को इस्तेमाल करते हैं, इसका भी खास ध्यान रखना चाहिए। मसलन, इस मौसम में आपको बेसन के साथ दही, दूध या शहद जैसे इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करना चाहिए। ये आपकी स्किन को हाइड्रेटिंग गुण प्रदान करते हैं। ठंड में रूखेपन से निपटने के लिए इन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।


करें कस्टमाइज

बेसन हर स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें तो मौसम के साथ-साथ आपको अपनी स्किन टाइप का भी ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो बेसन के साथ-साथ शहद या दही को मिक्स किया जा सकता है। वहीं, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप बेसन के साथ एलोवेरा जेल या फिर गुलाब जल को मिक्स कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो