Cleaning Tips For Fabric Furniture: फर्नीचर पर लगे दागों को हटाने में काम आएंगे ये तरीके

By मिताली जैन | Oct 22, 2024

हम सभी अपने घर में तरह-तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार फर्नीचर पर दाग लग जाते हैं और फिर अक्सर हम इन्हें बदलने के बारे में सोचते हैं। लेकिन फर्नीचर बदलना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ सकते है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि फर्नीचर पर लगे दागों को साफ करने के लिए आप कुछ आसान उपायों को अपनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि फर्नीचर पर लगे दागों को किस तरह साफ किया जाए-


जूस या कॉफी के दाग कैसे हटाएं

अक्सर फर्नीचर पर गलती से जूस या कॉफी गिर जाती है। ऐसे में उस दाग को साफ करने के लिए डिश सोप, सिरका और गर्म पानी की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप दो कप गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच डिश सोप और एक बड़ा चम्मच सिरका मिलाएं। तैयार घोल से एक साफ कपड़े को गीला करें और दाग को पोंछें। ठंडे पानी में भिगोए कपड़े से धोएं, फिर साफ तौलिये से पोंछकर सुखाएं।

इसे भी पढ़ें: Home Decor Hacks: इस तरह खरीदें डेकोरेशन आइटम्स, राजमहल जैसे जगमगा उठेगा आपके सपनों का आशियाना

ग्रीस या तेल के दाग

अगर फर्नीचर पर गलती से ग्रीस या तेल के दाग लग गए हैं तो उसे साफ करने में बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च काफी काम आ सकता है। सबसे पहले आप तेल को सोखने के लिए दाग पर बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च छिड़कें। अब इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। पाउडर को वैक्यूम करें, फिर गर्म साबुन के पानी में भिगोए कपड़े से पोंछें। इसे पानी से धोएं और पोंछकर सुखाएं।


स्याही या मार्कर के दाग

स्याही या मार्कर के दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर बहुत अच्छी तरह काम करता है। इसके लिए एक कॉटन बॉल या कपड़े पर थोड़ी मात्रा में रबिंग अल्कोहल लगाएं। दाग को धीरे से पोंछें, जब तक कि वह निकल न जाए। ध्यान दें कि आप इसे रगड़ें नहीं। अब इसे पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, खार जिमखाना की मेंबरशिप हुई रद्द

धमकी भरे फर्जी कॉल एक मजाक या किसी आतंकी साजिश का हिस्सा... भारतीय एयरलाइंस पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! 30 फ्लाइटों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी

IND vs NZ 2nd Test: पुणे में कैसा होगा पिच का मिजाज, स्पिनर या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद?

SEBI चेयरपर्सन Madhabi Puri Buch को सरकार से मिली क्लीन चिट! हिंडनबर्ग ने लगाए थे आरोप, सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर