Homemade Skin Toner: मानसून में स्किन की केयर करेंगे ये होममेड टोनर

By मिताली जैन | Aug 06, 2023

मानसून के मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। इस मौसम में स्किन पर बहुत अधिक ऑयल व चिपचिपापन महसूस होता है। जिसके कारण स्किन इचिंग व ब्रेकआउट्स आदि की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एक बेहतर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी हो जाता है। इतना ही नहीं, आपको अपने स्किन केयर रूटीन में टोनर का इस्तेमाल भी करना चाहिए, जो इस अधिक ऑयल को कण्ट्रोल करने में मददगार हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड टोनर के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून में आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखेंगे-


एलोवेरा और गुलाब जल से बनाएं टोनर

एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करते हैं। साथ ही साथ स्किन हाइड्रेशन का भी ख्याल रखते हैं। मानसून के दौरान यह टोनर आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: पिंपल्स और एक्ने ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती, तो इन घरेलू उपायों से मिलेगी सॉफ्ट स्किन

आवश्यक सामग्री-

- 1/4 कप एलोवेरा जेल

- 1/2 कप गुलाब जल


टोनर बनाने का तरीका-

- सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें। 

- अब इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

- तैयार मिश्रण को एक साफ बोतल या कंटेनर में डालें।

- अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।


सिरके और ग्रीन टी से बनाएं टोनर

मानसून में एजिंग या ऑयली स्किन के लिए यह टोनर लाभकारी हो सकता है। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो स्किन को यंगर बनाए रखने में मददगार है। वहीं, सेब के सिरके की एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टीज पोर्स को टाइटन कर सकती हैं। जिससे अतिरिक्त तेल की समस्या से निजात मिलती है।

 

आवश्यक सामग्री- 

- 1/2 कप ग्रीन टी

- 1/4 कप सेब का सिरका


टोनर बनाने का तरीका-

- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कंटेनर में ग्रीन टी को सिरका डालकर मिक्स करें। 

- जब यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसे एक साफ बोतल या कंटेनर में डालें।

- कॉटन पैड की मदद से टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं।


खीरा और पुदीना से बनाएं टोनर

जहां खीरा स्किन को हाइड्रेट करता हैं, वहीं पुदीना का प्रभाव ठंडा होता है। जिससे इन्फलेमशन को कम करने में मदद मिल सकती है।


आवश्यक सामग्री-

- 1/2 खीरा कद्दूकस किया हुआ

- 1/4 कप ताजी पुदीने की पत्तियां

- 1 कप पानी


टोनर बनाने का तरीका-

- टोनर बनाने के लिए सबसे पहले कद्दूकस किया हुआ खीरा और पुदीने की पत्तियों को पानी में 5 मिनट तक उबालें।

- अब मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे एक बार छान लें।

- अब लिक्विड को एक साफ बोतल या कंटेनर में डालें।

- आपका टोनर तैयार है। इसे कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा