महंगे-महंगे स्किन केयर में मौजूद सैलिसिलिक एसिड घर पर बनाएं, इन 2 चीजों की होगी जरुरत

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 15, 2024

स्किन केयर आजकल सभी लोग करते हैं। महिला के सहित पुरुष भी अपनी स्किन की देखभाल करते हैं। जब आप महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो सैलिसिलिक एसिड, विटामिन सी और कोजिक एसिड जैसे ब्यूटी एक्टिव्स देखने को जरुर मिलते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने ही घर पर सैलिसिलिक एसिड तैयार करेंगे तो और बढ़िया रहेगा।

इस तरह से 2 चीजों से बनाएं सैलिसिलिक एसिड


अगर आप इसे घर पर बना लेंगे तो आपके स्किन केयर के पैसे जरुर बच जाएंगे। इसे बनाने के लिए टमाटर और कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल किया है। सैलिसिलिक एसिड बनाने के लिए आप एक आधा कटा टमाटर लें और उसमें कॉर्न स्टार्च डालकर अपने चेहरे पर स्क्रब करें। यह आपके स्किन से सारी गंदगी को साफ करने में मदद करता है। डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और नई चमकदार त्वचा बनाता है।


सैलिसिलिक एसिड के स्किन के लिए फायदे


एक स्टडी मुताबिक, सैलिसिलिक एडिस का इस्तेमाल 2000 से ज्यादा सालों से अलग-अलग स्किन प्रोब्लेम्स का इलाज करने के लिए किया जाता है। वैसे सैलिसिलिक एसिड की कॉमडॉलिटिक प्रॉपर्टी इसे मुंहासे वाले रोगियों के लिए अच्छा और फायदेमंद पीलिंग एजेंट बनाता है।

प्रमुख खबरें

Excise policy Case: अरविंद केजरीवाल ने उठाई कार्यवाही पर रोक की मांग, हाईकोर्ट का ED को नोटिस

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने वाला 6वां भाजपा शासित राज्य बना उत्तर प्रदेश

वह गठबंधन में कब थे... पशुपति पारस के NDA से अलग होने पर चिराग ने कसा तंज

राशन कार्ड अनुचित तरीके से निरस्त किया गया तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया ने दी चेतावनी