वह गठबंधन में कब थे... पशुपति पारस के NDA से अलग होने पर चिराग ने कसा तंज

By अंकित सिंह | Nov 21, 2024

आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और उनके भतीजे, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच एक बार फिर तीखी जुबानी जंग देखने को मिली है, जब चिराग ने अपने चाचा के एनडीए से अलग होने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह कभी भी इसका हिस्सा नहीं थे। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख ने पारस की आलोचना की, जिन्हें बार-बार एनडीए पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। पासवान ने पशुपति कुमार पारस के एनडीए छोड़ने की अटकलों पर भी बयान दिया।

 

इसे भी पढ़ें: काम नहीं आई अमित शाह से मुलाकात! पशुपति कुमार पारस को पटना में खाली करना पड़ा पार्टी दफ्तर


पासवान ने कहा कि किसी भी चीज़ से अलग होने का मतलब है कि पहले आपको किसी चीज़ का हिस्सा बनना होगा। क्या वह (आरएलजेपी प्रमुख) कभी एनडीए का हिस्सा थे? हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं थे। न ही वह विधानसभा चुनाव के दौरान वहां थे। उन्होंने कहा कि अलगाव तब होता है जब आप किसी चीज का हिस्सा होते हैं, लेकिन वह (आरएलजेपी प्रमुख) वास्तव में कभी भी एनडीए का हिस्सा नहीं थे। 


इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बागी चाचा पशुपति कुमार पारस को सोमवार को पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय खाली करना पड़ा। घटनास्थल की तस्वीरों में 1 व्हीलर रोड स्थित बंगले से सारा सामान बाहर ले जाते हुए दिख रहा है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें ऑफिस खाली करने का नोटिस दिया था। कोर्ट और भवन निर्माण विभाग ने उन्हें ऑफिस खाली करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही ऑफिस खाली कर दिया गया और पारस अपने एमएलए कॉलोनी स्थित घर में शिफ्ट हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: NDA की बैठक में Maharashtra, Jharkhand में जीत हासिल करने की रणनीति बनी, चिराग-जयंत को और आगे बढ़ायेगी BJP


पशुपति पारस को यह बंगला चार दशक पहले विधायक रहने के दौरान मिला था। लेकिन बाद में, चुनाव हारने के बाद, यह घर दिवंगत राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी के नाम पर आवंटित कर दिया गया। अक्टूबर 2020 में राम विलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के बीच मतभेद के बाद एलजेपी दो हिस्सों में बंट गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस ने बंगला बचाने की हरसंभव कोशिश की. उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली। हालांकि, अदालत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी नए बंगले के आवंटन के लिए विभाग में आवेदन कर सकती है। 

प्रमुख खबरें

Hemant Soren का किला क्यों नहीं हिला पाई बीजेपी? झारखंड चुनाव के 5 बड़े टर्निंग फैक्टर क्या रहे?

Digital Crime| ज्योतिषी को डिजिटली ठगा, इतने पैसे उड़ाए, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की दी थी धमकी

Maharashtra Election Result 2024: NCP के राज्य प्रमुख सुनील तटकरे की बेटी अदिति को मिली जीत, नवगाने को 82,798 वोटों के अंतर से हराया

IPL 2025 Auction: बस कुछ घंटे... आईपीएल 2025 मेगा नीलामी, किस टीम के पर्स में कितने पैसे? जानें यहां पूरी डिटेल्स