Keychain Making Tips: घर की इन पुरानी चीजों से बनाएं स्टाइलिश की-चेन

By मिताली जैन | Oct 08, 2023

की-चेन का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। कभी चाबी के छल्ले में तो कभी बैग्स में हम की-चेन लगाते हैं। यह देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं। यूं तो मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश व डिजाइन की-चेन मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें खुद घर पर भी बना सकते हैं। खासतौर से, अगर आपके पास कुछ पुरानी आइटम्स हैं और आप उन्हें फेंकने के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इन आइटम्स को फेंकने की जगह इनसे स्टाइलिश की-चेन तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ पुरानी आइटम्स की मदद से की-चेन बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-


प्लास्टिक बोतल कैप से बनाएं की-चेन

अगर आपके पास घर में प्लास्टिक बोतल की कैप हैं तो आप उनकी मदद से की-चेन आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप बोतल कैप को अपनी पसंदीदा कलर से सजाएं। अब कैप में छेद करें। इस छेद में एक कीरिंग या स्ट्रिंग का एक टुकड़ा पिरोएं। आपकी खूबसूरत की-चेन बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Benefits of Spices: आपके किचन में छिपा है गंभीर बीमारियों का इलाज, लाखों खर्च करने से बच जाएंगे आप

पुरानी सीडी से बनाएं की-चेन  

पुरानी सीडी या डीवीडी की मदद से भी की-चेन बनाई जा सकती है। इसके लिए आप सीडी लें और कैंची या क्राफ्ट पंच का उपयोग करके उन्हें छोटे और मनपसंद शेप में काटें। अब इन शेप को पेंट, मार्कर या चिपकने वाले कागज से सजाएं। अब आप इन शेप्स के टॉप पर एक छेद करें और एक कीरिंग अटैच करें।


फैब्रिक स्क्रैप्स की मदद से बनाएं की चेन

फैब्रिक स्क्रैप्स को अक्सर हम यूं ही बेकार समझकर फेंक देते हैं। जबकि इसकी मदद से भी एक खूबसूरत व कलरफुल की चेन बनाई जा सकती हैं। इसके लिए आप कलरफुल कपड़े के टुकड़ों को इकट्ठा करें। अब इन कपड़े को छोटे चौकोर या मनचाहे आकार में काटें। अब आप एक स्टाइलिश की-चेन बनाने कपड़े के टुकड़ों की लेयर को एक साथ सिलें। अब आप इस तैयार फैब्रिक के टॉप पर कीरिंग को अटैच करें।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया