एटॉमिक एनर्जी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए पास करना होगा नेस्ट

By Buddy4Study India Foundation | Feb 22, 2019

साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी या जो 2019 में 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भुवनेश्वर (एनआईएसईआर) और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई- डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस (यूएम-डीएई सीईबीएस) में पढ़ाई करना चाहते हैं, ऐसे सभी विद्यार्थी 1 जून 2019 को होने वाले “नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनईएसटी) 2019 को पास कर एटॉमिक एनर्जी के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

 

मानदंड

 

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं।

 

- विद्यार्थी जिनका जन्म 01 अगस्त, 1999 को या उसके बाद हुआ हो। 

- विद्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2017 या 18 में 60% एग्रीगेट के साथ बारहवीं कक्षा पास की हो या 2019 में 12वीं की परीक्षा देने वाला हो। 

- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट प्राप्त होगी व 12वीं में 5 प्रतिशत छूट के तहत न्यूनतम 55% अंक भी मान्य होंगे।

- विद्यार्थी को उपरोक्त टेस्ट में मैरिट लिस्ट में स्थान पाना होगा।

 

लाभ/ईनाम

चुने गए विद्यार्थियों को 60,000 रूपए की स्कॉलरशिप और 20,000 रूपए समर इंटर्नशिप के लिए प्रतिवर्ष मिलेगा। इसके अतिरिक्त टॉप परफार्मर्स को प्रोग्राम के अंत में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) में डायरेक्ट इंटरव्यू देने का अवसर प्राप्त होगा।

 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

इस स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी को 10वीं कक्षा की अंकसूची, स्वयं की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व सिग्नेचर (हस्ताक्षर) की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी। यह स्कैन की गई कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में 80 केबी की होनी चाहिए।

 

अंतिम तिथि

11 मार्च, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। 

 

आवेदन कैसे करें

इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/NES8 

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/national-entrance-screening-test-2019-nest  

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?