गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है आम पन्ना, लू से बचाने में करता है मदद, नोट करें रेसिपी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 08, 2025

 गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है आम पन्ना, लू से बचाने में करता है मदद, नोट करें रेसिपी

खासतौर पर गर्मियों सबसे ज्यादा कुछ ठंडा खाने का मन करता है। इस मौसम में ज्यादातार लोग अपनी डाइट में कुछ ऐसी ड्रिंक को एड ऑन करते हैं, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं। गर्मी मे लू से बचाने के लिए आम पन्ना बेहद ही कारगर साबित होता है। मौसम विभाग ने जारी किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में लू के थपेड़ों की शुरुआत होगी। कुछ दिनों दिनों तक राजधानी में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना जताई है। ऐसे में आपको अपनी बॉडी को लू बचाना बेहद जरुरी है। बाजार में कच्चे आम आ गए हैं। आप अपने घर में कच्चे आम से चटपटा आम पन्ना बना सकते हैं।  कच्चा आम में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम और सोडियम जैसे पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो सबसे फायदेमंद होते हैं। आम पन्ना के सेवन से गर्मियों में चलने वाली लू के थपेंड़ों से बचा जा सकता है। आइए आपको आम पन्ना की रेसिपी बताते हैं।


आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री


- 2 कच्चे आम

- 3-4 बड़े चम्मच चीनी या गुड़

- 1 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर

- 1/2 छोटा चम्मच काला नमक

- 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

- 2 कप ठंडा पानी

- बर्फ के टुकडें

- पुदीने की पत्तियां


आम पन्ना की विधि


सबसे पहले आप कच्चे आम को धोकर उबाल लें। अगर आप चाहते हैं तो आम को भून सकते हैं। अब आप आम को ठंडा करके उसका छिलका उतारकर गूदा निकाल लें। फिर आप ब्लेंडर में आम का गूदा, चीनी (या गुड़), भुना जीरा पाउडर, काला नमक और काली मिर्च पाउडर और ठंडा पानी डालकर सभी सामग्री को अच्छे से ब्लेंड करें। इस मिश्रण को अच्छे से छान लें ताकि इसमें कोई आम का रेशा न रहे। इसके बाद आप एक गिलास लें उसमें बर्फ डालें और ऊपर से आम पन्ना डालकर पुदीने की पत्तियों से सजाकर ठंडा-ठंडा पिएं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं पर भड़के Omar Abdullah, जानें पूरा मामला

Raj Thackeray और Uddhav Thackeray के साथ आने की खबरों पर Sanjay Raut ने दी प्रतिक्रिया

Shahjahanpur Crime: शक के चलते हैवान बना शख्स, पत्नी पर फेंका तेजाब, दो बेटियों को भी नहीं बख्शा

Ramban Flash Flood Update: भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में तीन लोगों की मौत, करीब 40 घर क्षतिग्रस्त