इस ट्रिक की मदद से अपने हाथों के जिद्दी कालेपन को दूर करें, रंग एकदम निखार के आएगा

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 12, 2024

चेहरे की केयर पर सभी ध्यान देते हैं। कभी चेहरे पर फेस पैक या फेस शीट मास्क लगाते हैं। स्किन केयर के लिए परफेक्ट रुटीन फॉलो करते हैं, लेकिन हाथों की देखभाल करना भूल ही जाते हैं। हाथों का कालापन दूर नहीं होने कारण हो सकता है कि आप हाथों की देखभाल नहीं करते होंगे और दूसरा जब आप बाहर निकालते हैं तो फेस को कवर करके चलते हैं लेकिन सूरज की किरणों हाथों को काला कर देती है जिससे टैनिंग हो जाती है। हाथ पर टैनिंग दिखने में बेहद अजीब लगती है। इसके लिए आपको टैनिंग के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरुरत नहीं है और न ही सैलून जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरुरत है। आप बस 1 कपूर और 1 चम्मच शैम्पू से हाथों के कालापन दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे दूर करें कालापन?

डी टैन पैक के फायदे


इस घरेलू उपचार के करने से स्किन को काफी फायदा मिलता है। यह डी टैन पैक हाथों-पैरों के कालापन को दूर करते हैं। इसके साथ ही सन टैन को हल्का भी करता है, सॉफ्ट और स्मूथ और हाथों की झुर्रियां, फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है। 

 

डी टैन पैक बनाने की विधि


सामग्री


- 1 कपूर

- 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर

- 1/2 नींबू

- 1 चम्मच नारियल का तेल

- 1 चम्मच शैम्पू

- 1/2 चम्मच चीनी


इस तरह से बनाएं 


- इसके लिए आप एक बाउल लें और उसमें कपूर, चीनी और कॉफी पाउडर डाल दें।

- फिर इसमें आधा नींबू निचोड़े, नारियल तेल डालें और 1 चम्मच शैम्पू डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।

- अब आप कपूर और चीनी को पिघला लें फिर अच्छे से सभी चीजों को मिला लें और गिला पेस्ट तैयार है।

- इस डी टैन पैक आप हाथों और पैरों पर लगा लें।

- कम से कम इस पैक को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और धोने से पहले हाथों को गिला कर स्क्रब करें।

- 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद पानी से साफ करें।

- इसके प्रयोग के बाद जरुर देखें कि आपके हाथों से टैनिंग हल्की हो गई है और रंग साफ हो गया है।

- इसे आप हफ्ते में 2 बार प्रयोग कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

अब तेजस एक्सप्रेस में एडवांस बुकिंग करना हुआ आसान, बस इन नियमों का पालन करें

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समाधि भंग करने के लिए ब्रह्मा जी ने किस देवता का नाम सुझाया?

UP Police Constable Result 2024 पर CM Yogi का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका