50 हजार के करीब पहुंचा गोल्ड, कोरोना काल में सोने में निवेश करना कितना सुरक्षित?

By निधि अविनाश | Jul 03, 2020

विश्व में कई देश पूरी तरह से कोरोना महमारी की मार झेल रहा है। विश्व की बड़ी बड़ी अर्थवस्थाएं इस समय संकट में है। लेकिन सोने में तेजी देख कर लगा रहा है कि इसकी मांग बहुत ही ज्यादा है। कोरोना संकट के बीच कई निवेशक सोने के भाव दो गुने होने की भविष्यवाणी कर रहे है। बड़े-बड़े निवेशक दुनिया भर के केन्द्रीय बैक और फंड मैनेजर सोना खरीद रहे है। संकट के इस समय में शेयर बाजार गिर रहे है, रियल एस्टेट मंदी की चपेट में आए हुए है। इस दौरान सब सोने पर निवेश करना चाहते है और अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर रहे है। बता दें कि बृहस्पतिवार 2 जुलाई 2020 को 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार रूपए के पार पहुंच गई थी।पिछले दस दिनों के भीतर सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार यानि कि 1 जुलाई 2020 को 10 ग्राम सोने की कीमत 48 हजार रुपये ऊपर पहुंच गया था। 

सोने में क्यो करें इस वक्त निवेश

बात करें वर्तमान में बाजार की स्थिति की तो कोरोना के कारण उघोग सेक्टर काफी सुस्त हो गया है। हर दिन सेंसक्स और निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। बाजार की स्थिति निवेशकों को स्टॉक और बॉण्ड्स की ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से अब निवेशक सोना को सुरक्षित मानते हुए उस पर निवेश करने का सोच रहे है। निवेशकों के लिए इस वक्त सोने में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद लग रहा है। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के मुताबिक साल 2021 के अंत तक सोने के दामों में काफी उछाल होगा। बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव साल 2021 के अंत तक 3000 डॉलर प्रति तक पहुंच सकता है। अगर इसको रूपये में देखें तो सोने की कीमत भारत में करीब 82000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगी।

साल 2021 में सोने के दाम 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम  

इतिहास में शायद ही पहली बार ऐसा होगा जब सोने की कीमतों में इतनी तेजी से उछाल देखने को मिलेगा। इस वक्त कोई भी सोने में निवेश करता है तो उसे काफी फायदा होगा। यानि की अगर आप सोने में निवेश करते है तो वहीं सोना 1 साल बाद आपको दोगुना लाभ पहुंचाएगा। अमेरिका के गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों के अनुसार मौजबदा हालात को देखते हुए सोना अभी कच्चे तेलों से बेहतर ऑप्शन है। आपको बता दे कि जिस तरीके से देश की आर्थिक व्य्वस्था चरमरा गई है उसको देखते हुए निवेशक सिर्फ सोने में ही निवेश करना चाहते है। कोई भी निवेशक अभी शेयर बाजार में निवेश करने से घबरा रहा है। इसी बीच निवेशको के लिए सोना एक सेव इंवेस्टमेंट को तौर पर देखा जा रहा है।   

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ