लाल सागर में जारी है जंग, हूती विद्रोहियों ने ड्रोन अटैक करके दो अमेरिकी विध्वंसक जहाजों को बनाया निशाना

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2024

यमन के ईरान-गठबंधन हूतियों ने एक सैन्य अभियान चलाया जिसमें उन्होंने लाल सागर में दो अमेरिकी युद्धपोत विध्वंसकों को निशाना बनाया, समूह के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने मंगलवार को एक टेलीविज़न भाषण में कहा। उन्होंने कहा कि जहाजों को कई नौसैनिक मिसाइलों और ड्रोनों से निशाना बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: America ने हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया

हूतियों के लाल सागर हमलों ने वैश्विक शिपिंग को बाधित कर दिया है, जिससे कंपनियों को दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राओं पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, और यह डर पैदा हो गया है कि इज़राइल-हमास युद्ध व्यापक मध्य पूर्व को अस्थिर करने के लिए फैल सकता है। हूती उग्रवादियों ने नवंबर के मध्य से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के खिलाफ बार-बार ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की हैं, उनका कहना है कि वे गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के खिलाफ फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम